Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Lucknow Super Giants Squad & Schedule: केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ दिखाने उतरेगी अपना दम, ऐसा है टीम का कार्यक्रम

Lucknow Super Giants Squad & Schedule: केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ दिखाने उतरेगी अपना दम, ऐसा है टीम का कार्यक्रम

Lucknow Super Giants Squad & Schedule नई दिल्ली, Lucknow Super Giants Squad & Schedule आईपीएल सीजन 15 का सभी को इंतजार है। महज एक दिन बाद मुंबई के वानखेड़े मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच सीजन 15 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल का मुकाबला शुरू होने से पहले कल […]

Advertisement
Lucknow Super Giants Squad & Schedule: केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ दिखाने उतरेगी अपना दम, ऐसा है टीम का कार्यक्रम
  • March 25, 2022 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lucknow Super Giants Squad & Schedule

नई दिल्ली, Lucknow Super Giants Squad & Schedule आईपीएल सीजन 15 का सभी को इंतजार है। महज एक दिन बाद मुंबई के वानखेड़े मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाईट राइडर्स के बीच सीजन 15 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल का मुकाबला शुरू होने से पहले कल चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैऔर यह जिम्मेदारी रविन्द्र जड़ेजा को सौंपी गई है। इस सीजन में एक साथ 2 नई टीमों का डेब्यू होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइंट्स पहली बार आईपीएल में अपना दमखम दिखाएंगे। खेल प्रसंशको की नजर इस बार इन 2 टीमो पर ज़्यादा रहने वाली है। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम की कमान पूर्व पंजाब के प्लेयर केएल राहुल के हाथों में सौपी गई हैं । यूपी के लोग इस बार अपनी राज्य की टीम को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. टीम के पास पहले सीजन में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं और टीम कब किसके खिलाफ खेलेगी इस सभी का पूरा विवरण आपको यहाँ देखने को मिलेगा।

आईपीएल सीजन 15 में लखनऊ और गुजरात के जुड़ने से टीमों की संख्या भी बढ़कर 8 से 10 हो गई है और इस कारण बीसीसीआई ने नए सीजन से इसका फॉर्मेट में भी बदल दिया है. नई टीम लखनऊ को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ ग्रुप 1 में रखा गया है. बीसीसीआई के मुताबिक लखनऊ की टीम इस ग्रुप की बाकी सभी टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी, जबकि ग्रुप 2 में से सिर्फ नई टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी.

लखनऊ के कार्यक्रम की पूरी जानकारी/ LSG Full IPL 2022 Schedule-

28 मार्च, 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंंट्स vs गुजरात टाइटंस, वानखेडे स्टेडियम, मुंबई

31 मार्च, 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

4 अप्रैल, 7.30 बजे-
लखनऊ सुपरजायंंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

7 अप्रैल, 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

10 अप्रैल, 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंंट्स vs राजस्थान रॉयल्स, वानखेडे स्टेडियम, मुंबई

16 अप्रैल3.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई

19 अप्रैल 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डीवाई पाटिल स्टेडियम

24 अप्रैल 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, वानखेडे स्टेडियम

29 अप्रैल 7.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे

1 मई 3.30 बजे-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, वानखेडे स्टेडियम

7 मई 7.30 PM-
लखनऊ सुपर जायंंट्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे

10 मई 7.30 PM-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटंस, एमसीए स्टेडियम, पुणे

15 मई 7.30 PM-
लखनऊ सुपर जायंंट्स vs राजस्थान रॉयल्स, ब्रेबॉर्न स्टेडियम

18 मई 7.30 PM-
लखनऊ सुपर जायंट्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

लखनऊ टीम में ये नाम शामिल

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान)
मार्कस स्टोयनिस
रवि बिश्नोई
क्विंटन डिकॉक
मनीष पांडे
जेसन होल्डर
दीपक हुड्डा
क्रुणाल पंड्या
आवेश खान
अंकित राजपूत
कृष्णप्पा गौतम
दुष्मंता चमीरा
शाहबाज नदीम,
मनन वोहरा
मोहसिन खान
आयुष बढोनी
काइल मायर्स
कर्ण शर्मा
एविन लुऊस
मयंक यादव और बी साई सुदर्शन.

यह भी पढ़ें:

CNG-PNG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़े दाम, महंगाई की मार से त्राहि त्राहि

CNG and PNG Prices Hiked देश में CNG और PNG के बढ़े दाम

Advertisement