Abhishek Chatterjee death नई दिल्ली, Abhishek Chatterjee death बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे. जहां लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे. ऐसे में उनकी मौत से सम्पूर्ण सिनेमा जगत में शोक को देखा जा सकता है. 57 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा बंगाली अभिनेता […]
नई दिल्ली, Abhishek Chatterjee death बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे. जहां लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे. ऐसे में उनकी मौत से सम्पूर्ण सिनेमा जगत में शोक को देखा जा सकता है.
बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी ने महज़ 57 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी गिनती बंगाली इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ किया और अभी काफी कुछ करना बाकी भी था. बीते कुछ समय से उनका मिजाज़ कुछ ठीक नहीं था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लाख कोशिशों के बाद भी वह अपनी बीमारी से लड़ न सके और उनकी मृत्यु हो गयी.
सिनेमा जगत में अभिषेक की एंट्री पथभोल फिल्म से हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ प्रोसेनजीत चटर्जी और संध्या मुखर्जी को भी देखा गया. दर्शकों के दिलों दिमाग पर उनके अभिनय ने गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म को तरुण मजूमदार ने निर्देशित किया था. फिल्म को काफी प्यार मिला था. लेकिन ये तो बस उनके करियर की शुरुआत थी. उन्होंने अपने करियर में इससे भी कहीं ज़्यादा शानदार मास्टरपीस फिल्मों में काम किया.
अभिनय के साथ पढ़ाई लिखाई में भी अच्छे माने जाने वाले अभिषेक चटर्जी ने फिरिये दाव, जामाइबाबु, दहन, नयनेर आलो, बारीवाली, मधुर मिलन, मायेर आंचल, आलो और वान जैसी फिल्मों में अपनी गहरी छाप छोड़ी. दिवंगत अभिनेता कोलकाता यूनिवर्सिटी के सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज से ग्रेजुएट थे. अभिनेता के परिवार की मानें तो अभिषेक को अचानक बुधवार के दिन एक शो की शूटिंग के दौरान पेट में मरोड़ उठी. गुरूवार सुबह उनको हार्ट अटैक आने से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
Sad to know of the untimely demise of our young actor Abhishek Chatterjee . Abhishek was talented and versatile in his performances, and we shall miss him. It is a great loss for TV serials and our film industry. My condolences to his family and friends.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 24, 2022
बंगाली अभिनेता की मृत्यु पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुःख जताते हुए एक ट्वीट किया. जहां उन्होंने ट्वीट में लिखा, हमारे युवा अभिनेता अभिषेक चटर्जी के अचानक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. अभिषेक प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, हमें उनकी याद आयेगी. उनका जाना टीवी सीरियल और हमारे फिल्मोद्योग को भारी नुकसान है. उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी शोक संवेदना है.’