Yogi Adityanath लखनऊ, उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. कल शाम को 4.30 बजे अटल बिहारी इकाना […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. कल शाम को 4.30 बजे अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी, केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह, रघुवर दास और और भाजपा के हर एक कार्यकर्ता का धन्यवाद किया है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि, “5 साल तक यूपी जैसे राज्य में हम सबको सेवा का अवसर देने के बाद इस नई सरकार के गठन के लिए मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है, इसे लिए मैं आप सबका बहुत-बहुत आभारी हूँ. सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, रामनरेश अग्निहोत्री, सुशील शाक्य, नंदगोपाल नंदी ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया और आप सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, मैं इन सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ.”
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में आगे कहा कि, “यूपी के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब कोई सीएम पांच साल तक सत्ता में रहने के बाद दोबारा चुना गया हो. ये सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से ही हो पाया है. अमित शाह जिस समय यूपी के प्रभारी थे, उस समय उन्होंने संगठन की मजबूती से नींव रखी. 2014 में केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जो भी कार्यक्रम प्रारंभ हुए, 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले उन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया गया. यूपी की 24 करोड़ जनता की सेवा के लिए सुरक्षा का बेहतर से बेहतर माहौल, गरीब कल्याणकारी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ जन-जन तक पहुँचाया गया है.”