Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2022: आईपीएल में 20 बार हुआ हैट्रिक का कारनामा, जाने कब, किसकी चली फिरकी

IPL 2022: आईपीएल में 20 बार हुआ हैट्रिक का कारनामा, जाने कब, किसकी चली फिरकी

IPL 2022 नई दिल्ली , IPL 2022 आईपीएल सीजन 15 को लेकर खेल प्रसंशकों में उत्साह का माहौल है. सभी इस सीजन में 2 नई टीमों को मैदान में खेलते हुए देखने के लिए लीग के शुरुआत होने का इन्तजार कर रहे है. आईपीएल के हर मुकाबले में गेंदबाज़ो का दबाव देखने को मिलता है. […]

Advertisement
IPL 2022: आईपीएल में 20 बार हुआ हैट्रिक का कारनामा, जाने कब, किसकी चली फिरकी
  • March 24, 2022 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022

नई दिल्ली , IPL 2022 आईपीएल सीजन 15 को लेकर खेल प्रसंशकों में उत्साह का माहौल है. सभी इस सीजन में 2 नई टीमों को मैदान में खेलते हुए देखने के लिए लीग के शुरुआत होने का इन्तजार कर रहे है. आईपीएल के हर मुकाबले में गेंदबाज़ो का दबाव देखने को मिलता है. इस 20 ओवर के गेम में जब बल्लेबाज खुलकर मैदान पर धुवादर पारी खेल रहा होता है, तब कुछ गेंदबाज ऐसा प्रदर्शन करते है कि वो गेम को पलट कर रख देते है. ऐसे ही कुछ गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में दर्ज है, जिन्होंने अपनी फिरकी की बदोलत दुनिया को अपना मुरीद बनाया है. बता दे अब तक आईपीएल में 20 बार गेंदबाजों ने हैटट्रिक ली है. कुछ सीजन में तो गेंदबाज़ो ने एक नहीं बल्कि 3-3 हैट्रिक देखने को मिली हैं. वहीँ IPL के सिर्फ 3 सीजन में ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं ली हो.

गेंदबाज़ो का बोलबाला आईपीएल के शुरुआत से ही रहा है. IPL के पहले 2 सीजन में कुल 6 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया गया. पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग के 2 गेंदबाजों ने हैटट्रिक ली. दूसरे सीजन में एक ही खिलाडी ने 2 बार हैट्रिक लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. आईपीएल के दूसरे सीजन में कुल 3 हैटट्रिक ली गई, जिसमें से अधिकतर हैट्रिक मुख्य तौर पर बल्लेबाजों (जो गेंदबाज़ी कम करते हो और बल्लेबाजी पर ज़्यादा मजबूत हो) ने ली थी.

आईपीएल 2008 में 3 हैटट्रिक

आईपीएल के इतिहास में सबसे पहली हैट्रिक चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी. लक्ष्मीपति बालाजी ने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसी सीजन में अमित मिश्रा और मकाया एंटिनी ने भी हैट्रिक ली थी.

आईपीएल 2009 में रोहित-युवराज ने ली थी हैट्रिक

आईपीएल के दूसरे सीजन में रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने हैट्रिक लेकर सभी को चौंका दिया था। युवराज सिंह ने डेक्कन चार्जर्स और आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक ली थी. तो वहीं रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक झटकने का कारनामा किया था.

अगले सीजन में भी हैट्रिक

आईपीएल 2010 में आरसीबी के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक झटकी. साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा ने पंजाब के खिलाफ हैट्रिक चटकाई. अमित मिश्रा की यह आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक थी. साल 2012 में अजीत चंदीला ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ लगातार तीन विकेट झटकने का कारनामा किया.

साल 2013 में फिर चला मिश्रा का जादू

2013 में खेले गए आईपीएल में अमित मिश्रा ने फिर हैट्रिक और वे भारत के इतिहास के तीन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. इसी सीजन में सुनील नरेन ने पंजाब के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

आईपीएल 2014 में 2 हैट्रिक

आईपीएल 2014 में प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन ने हैट्रिक ली

IPL 2017 में 2 हैट्रिक

आईपीएल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले अक्षर पटेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी, जबकि 2017 में तीन गेंदबाज़ो ने हैट्रिक ली थी, जिसमें सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाय और जयदेव उनादकट शामिल हैं.

आईपीएल 2019 में 2 हैट्रिक

आईपीएल के साल 2018 सीजन में कोई भी हैट्रिक नहीं ली गई, लेकिन साल 2019 में 2 हैट्रिक सैम कर्रन और श्रेयस गोपाल ने ली थी.

2021 में हर्षल पटेल ने किया कमाल

आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई के खिलाफ हर्षल पटेल ने हैट्रिक चटकी थी. उन्होंने हार्दिक पंड्या, काइरन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट किया था.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

 

Advertisement