Advertisement

The Kashmir Files : अनुपम खेर से लेकर पल्लवी जोशी तक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए इन एक्टर्स ने ली इतनी फीस

The Kashmir Files नई दिल्ली, The Kashmir Files  द कश्मीर फाइल्स की चर्चा आज नेता से लेकर अभिनेताओं में है. जिसे लेकर सिनेमा में भी अलग चलन शुरू हो चुका है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी को बड़ी ही सच्चाई से दर्शाया गया है जो इसे बाकी बॉलीवुड से कहीं अलग खड़ा […]

Advertisement
The Kashmir Files : अनुपम खेर से लेकर पल्लवी जोशी तक, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए इन एक्टर्स ने ली इतनी फीस
  • March 23, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

The Kashmir Files

नई दिल्ली, The Kashmir Files  द कश्मीर फाइल्स की चर्चा आज नेता से लेकर अभिनेताओं में है. जिसे लेकर सिनेमा में भी अलग चलन शुरू हो चुका है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी को बड़ी ही सच्चाई से दर्शाया गया है जो इसे बाकी बॉलीवुड से कहीं अलग खड़ा करती है.

सुर्खियों में है फिल्म

द कश्मीर फाइल्स की कहानी और डायरेक्शन की जितनी चर्चा है उतनी ही चर्चा इसके कलाकारों की भी हो रही है. इन कलाकारों में अनुपम खेर से लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी भी शामिल है. फिल्म को लेकर हर छोटी छोटी बात पर अब जनता और दर्शकों को रूची है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि करोड़ों का आकड़ा पार करने वाली इस फिल्म के कलाकारों ने आखिर फिल्म के लिए कितनी फीस ली थी.

अनुपम खेर

बॉलीवुड में कई दशकों से काम कर रहे अनुपम खेर के अभिनय की इतनी चर्चा शायद आज से पहले कभी नहीं हुई. फिल्म में उनके दमदार किरदार ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए कुल 1 करोड़ रूपए चार्ज किया.

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म में आईएएस ब्रह्म दत्त की भूमिका में देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार उन्होंने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रूपए की फीस ली थी.

पल्लवी जोशी

पल्लवी जोशी के किरदार ने भी फिल्म के बाद काफी सुर्खियां बटोरी. जहां उनके किरदार का नाम राधिका मोहन था. रिपोर्ट्स की मानें तो पल्लवी ने इस फिल्म के लिए 50 से 70 लाख रूपए फीस ली थी.

दर्शन कुमार

कृष्णा पंडित को फिल्म में दर्शन कुमार के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने फिल्म में अपनी हर परफॉरमेंस की तरह ही काफी गहरी छाप छोड़ी है. फिल्म के लिए दर्शन कुमार ने 43 लाख रूपए चार्ज किये थे.

मृणाल कुलकर्णी

लक्ष्मी दत्त के किरदार में दिखीं मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी का अभिनय किया है. जहां उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 लाख रुपये फीस ली है.

विवेक अग्निहोत्री

फिल्म के निर्देशन से सभी की निगाहों में अपने लिए जगह बनाने वाले फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के लिए कुल 1 करोड़ रूपए चार्ज किया है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement