UP MLC Elections 2022: मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कई सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल करने वाली है. मिर्जापुर, हरदोई, मथुरा, एटा, बुलंदशहर, लखीमपुर समेत कई स्थानीय निकाय सीटों पर सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों का ही नामांकन पत्र सही पाया गया है, जबकि सपा प्रत्याशियों ने इन सीटों पर […]
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कई सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल करने वाली है. मिर्जापुर, हरदोई, मथुरा, एटा, बुलंदशहर, लखीमपुर समेत कई स्थानीय निकाय सीटों पर सिर्फ भाजपा प्रत्याशियों का ही नामांकन पत्र सही पाया गया है, जबकि सपा प्रत्याशियों ने इन सीटों पर अपना पर्चा वापस ले लिया है, जिस वजह से यहाँ भाजपा की जीत तय (UP MLC Elections 2022) मानी जा रही है.
बुधवार को मिर्जापुर स्थानीय निकाय सीट से सपा के एमएलसी उम्मीदवार रमेश यादव ने अपना पर्चा वापस ले लिया है, जिस वजह से भाजपा प्रत्याशी विनीत सिंह की निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है. इसी तरह हरदोई जिले में भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है क्योंकि यहाँ भी सपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है.
हरदोई जिले में आज सपा के अधिकृत प्रत्याशी रजीउद्दीन ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत तय मानी जा रही है. इस सीट पर एमएलसी चुनाव के लिए सिर्फ दो ही नामांकन दाखिल किए गए थे, एक सपा की ओर से और एक भाजपा की ओर से, सपा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.
बता दें 24 मार्च को आधिकारिक तौर पर भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी. इससे पहले मथुरा और एटा सीट पर सपा प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने और बुलंदशहर के सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया था, जिसके बाद इन सीटों पर भाजपा की जीत तय है.