Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railways: ट्रेन में बर्थ खाली होने पर तुरंत आएगा अलर्ट! IRCTC ने दी ये सुविधा

Indian Railways: ट्रेन में बर्थ खाली होने पर तुरंत आएगा अलर्ट! IRCTC ने दी ये सुविधा

Indian Railways: नई दिल्ली, IRCTC Updates: रेलवे ने अपने यात्रियों (Indian Railways) के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी दी है. अब रेल यात्रियों को कई जानकारियां Push Notification Service के जरिए कुछ सेकेंडो में मिलेगी. अब मोबाइल फोन पर ही रुट संबंधित नई जानकारी मिल जाएगी और खाली बर्थ की जानकारी फोन पर ही कुछ सेकेंड […]

Advertisement
Indian Railways: ट्रेन में बर्थ खाली होने पर तुरंत आएगा अलर्ट! IRCTC ने दी ये सुविधा
  • March 22, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Indian Railways:

नई दिल्ली, IRCTC Updates: रेलवे ने अपने यात्रियों (Indian Railways) के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी दी है. अब रेल यात्रियों को कई जानकारियां Push Notification Service के जरिए कुछ सेकेंडो में मिलेगी. अब मोबाइल फोन पर ही रुट संबंधित नई जानकारी मिल जाएगी और खाली बर्थ की जानकारी फोन पर ही कुछ सेकेंड में मिल जाएगी. आइए जानते हैं IRCTC द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में:

IRCTC की नई सुविधाएं (IRCTC New Facility)

आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये एक खास खबर है. कंफर्म टिकट के लिए कुछ महीनों पहले से ही लोग बुकिंग करने की कोशिश करते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है. किसी भी ट्रेन में बर्थ खाली है तो आपको तुरंत जानकारी मिल जाएगी और आप तुरंत उस रिक्त स्थान पर कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा कई और भी सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते है IRCTC के नई सर्विस के बारें में.

ट्रेन में खाली बर्थ का कुछ सकेंडो में चलेगा पता

जब आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो सिर्फ आप ट्रेनों में सीट की उपलब्धता को देख पाते हैं, अगर सीट खाली मिलती है तो आप टिकट बुक कर लेते हैं और आगर खाली नहीं मिलती तो नसीब के भरोसे वेटिंग का टिकट बुक कर लेते हैं या ज्यादा वोटिंग दिखती है तो टिकट बुक ही नहीं करते, लेकिन अबतक ये सुविधा नहीं थी की किसी ट्रेन में खाली सीट का पता लगाया जा सके.

IRCTC ने दी पुश नोटिफिकेशन की सुविधा

IRCTC ने यात्रियों के लिए पुश नोटिफिकेशन की सुविधा शुरू की है. इससे यूजर्स को सीट की उपलब्धता समेत कई जानकारी मिल सकेगी. आईआरसीटीसी ने हाल ही में अपनी वेबसाईट पर यह नई सुविधा शुरू की है, जिसमें कई सुविधाओं को जोड़ दिया गया है. जब भी कोई सीट किसी ट्रेन में खाली होगी तो इसकी जानकारी यूजर्स के मोबाइल पर नोटिफिकेशन तुरंत चला जाएगा. यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार चाहे तो उस खाली सीट की बुकिंग कर सकते हैं, इसके लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर पुश नोटिफिकेशन के तहत ट्रेन का ब्यौरा देना होगा.

 

यह भी पढ़ें:

Bhagwant Mann big decision: सीएम बनते ही भगवंत मान का एक और तोहफा, 35000 संविदा कर्मचारियों की नौकरी हुई पक्की

Advertisement