Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Khesari Lal new song : गर्लफ्रेंड संग मीठी नोकझोंक करते दिखें खेसारी लाल, वायरल हुआ ‘इश्क’

Khesari Lal new song : गर्लफ्रेंड संग मीठी नोकझोंक करते दिखें खेसारी लाल, वायरल हुआ ‘इश्क’

Khesari Lal new song नई दिल्ली, Khesari Lal new song  भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अब अपना एक और तड़कता भड़कता गाना लेकर आ चुके हैं. उनका ये गाना भी वायरल हो चुका है. जिसमें अभिनेता अपनी हीरोइन के साथ मीठी नोकझोंक करते दिखाई दे रहे हैं. महिमा सिंह के गलैमर का तड़का भोजपुरी […]

Advertisement
Khesari Lal new song :
  • March 21, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Khesari Lal new song

नई दिल्ली, Khesari Lal new song  भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अब अपना एक और तड़कता भड़कता गाना लेकर आ चुके हैं. उनका ये गाना भी वायरल हो चुका है. जिसमें अभिनेता अपनी हीरोइन के साथ मीठी नोकझोंक करते दिखाई दे रहे हैं.

महिमा सिंह के गलैमर का तड़का

भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव अपने एक और गाने के साथ तहलका मचा चुके हैं. उनका नया गाना इश्क अब रिलीज़ हो चुका है. रोमांटिक गानों से अपने फैंस का दिल लूटने वाले खेसारी अब एक बार फिर अपनी हीरोइन महिमा सिंह के साथ रोमांस की नौका में सवार होकर निकल पड़े हैं. इस गाने की ख़ास बात दिखाई गयी नोकझोंक है. जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को मनाता हुआ नज़र आ रहा है. गानें में महिमा सिंह ने बखूबी दर्शकों और श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

मिल चुके हैं अब तक 15 लाख व्यूज

गानें में महिमा का वेस्टर्न लुक देखने नहीं बन रहा है. वहीँ खेसारी अपने कैज़ुअल ऑउटफिट और सिम्पल लुक में ही दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन उन्होंने भी गाने में अपने अभिनय का तड़का बखूबी लगाया है. अब इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. जहां कुछ ही समय में गाने को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

लगा रहा है इंटरनेट पर तड़का

गाने में आवाज़ भी खेसारी लाल ने ही दी है. लेकिन उनके साथ गानें में रंग शिल्पी राज की आवाज़ ने भरा है. गाने इश्क में अभिनेता ने बखूबी अपना अभिनय भी निभाया है. गाने को लिर‍िक्स पवन पांडेय ने दिए हैं और म्यूज‍िक आर्या शर्मा का है जो इंटरनेट पर तड़का लगा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Tags

Advertisement