The kashmir files श्रीनगर, The kashmir files विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद कश्मीर को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के साथ-साथ कश्मीर को लेकर अलग-अलग तथ्य और बाते सामने रख रहे है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत […]
श्रीनगर, The kashmir files विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद कश्मीर को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के साथ-साथ कश्मीर को लेकर अलग-अलग तथ्य और बाते सामने रख रहे है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो अब सुर्ख़ियों में है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने कश्मीर से 370 हटाया है, ठीक उसी प्रकार मोदी सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को आजाद कराने के अपने संकल्प को पूरा करेगी
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करने वाले लोगों पर वार करते हुए कहा कि 1987 के चुनावों में धांधली के चलते जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पनपा और उसी की वजह से कश्मीर की ये हालत हुई. बता दें केन्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रविवार को कठुआ में जम्मू-कश्मीर के संस्थापक महाराज गुलाब सिंह की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जम्मू-कश्मीर के संस्थापक महाराज गुलाब सिंह की यह मूर्ति प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री रविंदर जामवाल ने बनाई है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाना बीजेपी के वादे के मुताबिक हुआ, लेकिन कुछ लोग इससे बिलकुल परे थे, उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा, बीजेपी ऐसा कदम भी उठा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बताया था कि आने वाले समय में बीजेपी की शानदार जीत होगी, जबकि ये भी कुछ लोगों के सोच से परे था. केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता को सही तरीके से संभाला है और बीजेपी आने वाले समय में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर को आजाद कराने समेत सभी वादों को पूरा करेगी।