High Level Meeting At PM Modi Residence: नई दिल्ली, पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को आए हुए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन छोड़ दिया जाए तो बाकी बचे चार राज्यों में विजय हासिल करने वाली भाजपा ने अभी तक एक भी राज्य में […]
नई दिल्ली, पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को आए हुए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन छोड़ दिया जाए तो बाकी बचे चार राज्यों में विजय हासिल करने वाली भाजपा ने अभी तक एक भी राज्य में सरकार गठित नहीं की है. इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर चार राज्यों में सरकार गठन को लेकर बीजेपी की उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting At PM Modi Residence) हुई. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए.
इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर राज्य के नेताओं के फैसले और परामर्श के बारे में बताया गया. इससे पहले मणिपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया. जिसके साथ ही अब एन बीरेन सिंह का लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय है. बता दे कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 32 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है.
गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा के पास बहुमत से सिर्फ एक सीटें कम है और भाजपा की राज्य में सरकार बनना तय है. वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत दोबारा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है, लेकिन फिर भी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़चने कम होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में नेतृत्व को लेकर गुटबाजी की आशंका को लेकर प्रधानमंत्री आवास में हुई बैठक (High Level Meeting At PM Modi Residence) में चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि सोमवार को गोवा भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है. जिसमें मुख्यमंत्री पद और शपथ की तारीख का ऐलान हो सकता है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तो राज्य की सत्ता में बहुमत के साथ वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. शीर्ष नेतृत्व की बैठक (High Level Meeting At PM Modi Residence) में उत्तराखंड को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक भाजपा शीर्ष नेतृत्व धामी को दोबारा कमान सौंपना चाहता है, लेकिन संगठन के कुछ नेता इस गलत परंपरा की शुरूआत मान रहे है. बहरहाल, आज उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पर्यवेक्षक के रूप केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी. इस बैठक के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का फैसला हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता में वापसी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्य की सत्ता की कमान दोबारा मिलना तय है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में यूपी कैबिनेट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक भाजपा यूपी में तीन उपमुख्यमंत्री बना सकती है. बता दे कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव हार गए है. दूसरे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 मार्च को यूपी बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है।