Advertisement

Kraigg Brathwaite: ENG के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में की 12 घंटो तक बैटिंग

Kraigg Brathwaite नई दिल्ली,  Kraigg Brathwaite भारत में जहां एक तरफ आईपीएल सीजन 15 को लेकर खेल प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है, तो वहीँ इन दिनों चल रहे टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार टीमगेम देखने को मिल रहा है. कराची में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान […]

Advertisement
Kraigg Brathwaite: ENG के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में की 12 घंटो तक बैटिंग
  • March 20, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kraigg Brathwaite

नई दिल्ली,  Kraigg Brathwaite भारत में जहां एक तरफ आईपीएल सीजन 15 को लेकर खेल प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है, तो वहीँ इन दिनों चल रहे टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार टीमगेम देखने को मिल रहा है. कराची में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने शानदार पारी खेली तो,वहीँ अब वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने भी कुछ खास किया है.

इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 160 रनो की विशाल पारी खेली है. दरअसल खास बात यह है कि उन्होंने इसके लिए 489 बॉल खेली और करीब 710 मिनट तक क्रीज कर खड़े रहे, यानि करीब 12 घंटे . क्रेग ब्रेथवेट ने करीब 82 ओवर क्रीज पर खड़े होकर खेले है. मिनट और बॉल के हिसाब से यह रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के लिए ऐसा कारनामा क्रेग ब्रेथवेट से पहले पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने किया है. क्रेग ब्रेथवेट ने अपनी 12 घंटे की पारी में 17 चौके लगाए, जो अब तक की सबसे धीमी पारीयों में गिनी जा रही है.

वेस्टइंडीज के लिए सबसे लम्बी पारी का रिकॉर्ड

   ब्रायन लारा- 778 मिनट, 400 रन नाबाद, बनाम इंग्लैंड 2004
 ब्रायन लारा- 766 मिनट, 375 रन, बनाम इंग्लैंड 1994
क्रेग ब्रेथवेट- 710 मिनट, 160 रन, नाम इंग्लैंड 2022
   रामनरेश सरवन- 698 मिनट, 291 रन, नाम इंग्लैंड

वहीँ अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे लम्बी पारी की बात करे तो यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनो की पारी खेली थी. अभी कुछ समय पहले दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची टेस्ट में एक ऐसा ही कारनामा किया था, उन्होंने 425 बॉल में 196 रनों पारी खेली, जिसमें उन्होंने 603 मिनट क्रीज पर बिताए थे. बाबर आज़म के पारी की बदोलत ही पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच को ड्रा करने में सक्षम रही थी.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिजटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज को 507 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 411 रन बना दिए है. हालांकि अभी भी इंग्लैंड की टीम अच्छे लीड के साथ आगे चल रही है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement