Advertisement

Kerala: फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भीषण हादसा, गैलरी गिरने से 200 लोग घायल

Horrific accident केरल,  Horrific accident केरल से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मलप्पुरम ज़िले के वदुर में फुटबॉल स्टेडियम में बनी एक अस्थाई गैलेरी गिर गई. गैलेरी गिरने की वजह से करीब 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. फ़िलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, […]

Advertisement
Kerala: फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में भीषण हादसा, गैलरी गिरने से 200 लोग घायल
  • March 20, 2022 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Horrific accident

केरल,  Horrific accident केरल से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मलप्पुरम ज़िले के वदुर में फुटबॉल स्टेडियम में बनी एक अस्थाई गैलेरी गिर गई. गैलेरी गिरने की वजह से करीब 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. फ़िलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में बनाई गई अस्थाई गैलरी में स्थनीय टीमों के मैच को देखने के लिए करीब 2000 लोग बैठे हुए थे. गैलरी फुल होने के बाद भी प्रशासन ने उसमें लोगों के आने-जाने पर रोक नहीं लगाई, जिसके चलते गैलेरी ढह गई.

5 की हालत गंभीर

ख़बरों के मुताबिक गैलेरी के गिरने की वजह से इस हादसे में 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं, जबकि कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मैच कलिकावू के पूंगोड स्थित एलपी स्कूल ग्राउंड में हो रहा था, जिसे देखने के लिए करीब 8000 लोग इक्ठा हुए थे.

(खबर पर अपडेट जारी)

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement