Raksha Gupta boldness नई दिल्ली, Raksha Gupta boldness भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता उन तमाम अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर नाम कमाया है. साथ ही वह अपनी इस सफलता को खुलकर एन्जॉय भी करती हैं. काफी संघर्ष भरा रहा सफर सामान्य परिवार से निकलकर भोजपुरी इंडस्ट्री […]
नई दिल्ली, Raksha Gupta boldness भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री रक्षा गुप्ता उन तमाम अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर नाम कमाया है. साथ ही वह अपनी इस सफलता को खुलकर एन्जॉय भी करती हैं.
सामान्य परिवार से निकलकर भोजपुरी इंडस्ट्री में चंद नामी हेरोइंस की लिस्ट में शुमार होने तक रक्षा गुप्ता की ऑन स्क्रीन मेहनत को नकारा नहीं जा सकता. बता दें की रक्षा उस परिवार से आती हैं जहां उनके पिताजी रोज पेट भरने के लिए ऑटो ड्राइविंग का काम करते हैं. बावजूद इसके उनका संघर्ष काफी हद तक सफल रहा. उनका अभिनय तो कमाल का है ही साथ ही उनका हर अवतार फैंस को बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है. इस बार उन्होंने पर्दे पर अपना बोल्ड लुक बिखेरा है.
सामान्य जीवन से निकलकर वह बड़े ही सहजता के साथ पर्दे पर हर तरह के लुक्स को अपनाने के लिए खुद को फ्री रखती हैं. उनकी फिल्म कमांडों अर्जुन को भी वह बोल्ड सीन्स देने में नहीं कतरायीं और अब उनका ये अंदाज़ देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. उनके इस अंदाज़ से उनके फैंस और भोजपुरी इंडस्ट्री के पागल दर्शक काफी खुश नज़र आ रहे हैं. तभी तो वह इन दिनों चर्चा में हैं.
उनके इस बोल्ड अवतार से उनके फैंस तो खुश हैं ही लेकिन ये उनके लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला था. क्योंकि उनका परिवार एक मिडल क्लास तबके का है इन सीन्स को लेकर उनके परिवार का भी अलग रिएक्शन आने वाला था. इस बात का ज़िक्र रक्षा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया है, उन्होंने बताया, वह अपने काम को लेकर काफी गंभीर हैं. लेकिन परिवार की सोच ने उनके आगे मुश्किल खड़ी की. पर आखिर में स्क्रिप्ट की डिमांड पर उन्होंने अपने बोल्डनेस पर ज़रा भी परहेज नहीं किया.
वह बताती हैं कि उनके पहनावे को लेकर कई बार उनके रिश्तेदार उन्हें ताने भी दे सकते हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी अपने माहौल को अपने काम के बीच नहीं आने दिया. अब उनका ये बोल्ड अवतार काफी वायरल हो रहा है.