Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urfi Javed Holi Look: होली पर फ्रंट बैकलेस ड्रेस में छाई उर्फी, लुक हुआ वायरल

Urfi Javed Holi Look: होली पर फ्रंट बैकलेस ड्रेस में छाई उर्फी, लुक हुआ वायरल

Urfi Javed Holi Look मुंबई, अपने फैशन सेन्स और कपड़ों के चलते उर्फी जावेद अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल (Urfi Javed Holi Look) होती रहती हैं, ऐसे में होली के मौके पर उर्फी ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की जिसमें वे काफी कातिलाना लग रही हैं. उर्फी ने चुना ये आउटफिट उर्फी […]

Advertisement
Urfi javed Holi look
  • March 18, 2022 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urfi Javed Holi Look

मुंबई, अपने फैशन सेन्स और कपड़ों के चलते उर्फी जावेद अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल (Urfi Javed Holi Look) होती रहती हैं, ऐसे में होली के मौके पर उर्फी ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की जिसमें वे काफी कातिलाना लग रही हैं.

उर्फी ने चुना ये आउटफिट

उर्फी ने होली पर एक जबरदस्त आउटफिट चुना है, जिसके चलते वो सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल, उन्होंने क्लासिक व्हाइट कुर्ते को पहना है, यह कुर्ता बैकलेस है और इसमें आगे एक बड़ा फ्रंट कट भी है. इस कुर्ते के साथ उन्होंने लाल रंग की लेगिंस और दुपट्टा पहना है. उर्फी जावेद का ये लुक काफी फ्रेश और खूबसूरत लग रहा है और इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उर्फी का ये लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, कुछ लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग उर्फी को इस ड्रेस के चलते ट्रोल भी कर रहे हैं. 

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

 

Advertisement