Yadav Family Holi Celebration इटावा, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भले ही चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश के दल एक हो गए हो लेकिन क्या वास्तव में इनके दिल भी एक हुए हैं? ये सवाल हर किसी के जेहन में है, और अब आखिरकार इस सवाल का जवाब होली के एक कार्यक्रम (Yadav Family Holi […]
इटावा, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भले ही चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश के दल एक हो गए हो लेकिन क्या वास्तव में इनके दिल भी एक हुए हैं? ये सवाल हर किसी के जेहन में है, और अब आखिरकार इस सवाल का जवाब होली के एक कार्यक्रम (Yadav Family Holi Celebration) में मिल गया. मौका होली कार्यक्रम का था, जहाँ परिवार के सर्वेसर्वा मुलायम सिंह यादव समेत उनका पूरा कुनबा मंच पर मौजूद था . मंच पर चाचा-भतीजे भी थे, दोनों अगल-बगल ही बैठे थे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक साथ बैठने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत तो दूर अभिवादन भी नहीं हुआ.
होली कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे पहले समाजवादी पार्टी के थिंकटैंक कहे जाने वाले रामगोपाल यादव पहुंचे. उसके बाद अखिलेश यादव पहुंचे और थोड़ी ही देर बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सपा गठबंधन में शामिल अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव पहुंचे. शिवपाल ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले रामगोपाल यादव के पैर छूकर, हाथ जोड़कर अभिवादन किया. थोड़ी देर के लिए शिवपाल अखिलेश की तरफ भी मुखातिब लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसके बाद मंच पर शिवपाल रामगोपाल के साथ जाकर बैठ गए जहाँ अखिलेश भी मौजूद थे, लेकिन इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की और देखा तक नहीं.
डेढ़ घंटे तक मंच के एक कोने में पारंपरिक फाग के गीत गाए जा रहे थे, लेकिन शिवपाल और अखिलेश पास बैठकर भी दूर रहे. इस दौरान दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. शिवपाल और रामगोपाल जरूर आपस में बातचीत करते दिखे, दोनों ने कई बार हंसी-ठिठोली भी की, लेकिन एक दुसरे की और मुखातिब नहीं हुए. उधर, रामगोपाल और अखिलेश यादव के बीच तो बातचीत हुई लेकिन शिवपाल और अखिलेश के बीच बातचीत तो दूर औपचारिक अभिवादन भी नहीं हुआ.
https://youtu.be/TMGo1PHXR2c