Punjab new CM पंजाब, Punjab new CM पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आज आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बनवारी लाल ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, वह प्रदेश के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बने हैं. इस दौरान मंच पर आम आदमी पार्टी के […]
पंजाब, Punjab new CM पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आज आम आदमी पार्टी के विधायक भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बनवारी लाल ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, वह प्रदेश के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बने हैं. इस दौरान मंच पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.
Bhagwant Mann sworn-in as the Chief Minister of Punjab, in Khatkar Kalan. pic.twitter.com/mrRVRNX9ab
— ANI (@ANI) March 16, 2022
शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली मॉडल अब पंजाब में भी लागू होगा। जिस प्रकार दिल्ली में लोग विदेश से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेश से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्हें विरोधियों की निंदा नहीं करनी है, बल्कि बस विकास पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी वादे पूरे करेंगे, जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किये थे.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई दी. उन्होंने लिखा कि पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई और शुभकामनाएँ! आशा है उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक़्क़ी, भाईचारे और नये नज़रिये की फसल ख़ूब लहलहाएगी.
पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी को शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई एवं शुभकामनाएँ!
आशा है उनके कुशल नेतृत्व में पंजाब में तरक़्क़ी, भाईचारे और नये नज़रिये की फसल ख़ूब लहलहाएगी। pic.twitter.com/fVgUGrbCX1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2022