Air India Chairman : टाटा संस के चीफ एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के चेयरमैन, सीईओ की तलाश जारी

Air India Chairman नई दिल्ली, Air India Chairman टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को अब आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है. सोमवार को हुई एयर इंडिया की बैठक में इस फैसले पर निष्पक्ष मंजूरी दी गयी. टाटा संस के चीफ बने एयर इंडिया के […]

Advertisement
Air India Chairman : टाटा संस के चीफ एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के चेयरमैन, सीईओ की तलाश जारी

Riya Kumari

  • March 14, 2022 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Air India Chairman

नई दिल्ली, Air India Chairman टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को अब आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है. सोमवार को हुई एयर इंडिया की बैठक में इस फैसले पर निष्पक्ष मंजूरी दी गयी.

टाटा संस के चीफ बने एयर इंडिया के अध्यक्ष

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को सोमवार को एयर इंडिया की हुई बोर्ड बैठक ने अब एयर इंडिया का आधिकारिक चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. बता दें की चंद्रशेखर को फरवरी 2022 में टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए फिर नियुक्त किया गया था.

इल्कर आईसी ठुकराया ने था प्रस्ताव

चंद्रशेखर की नियुक्ति तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आईसी के एयर इंडिया के अध्यक्ष के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद हुई. इसी महीने की शुरुआत में पहले ये प्रस्ताव तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आईसी को दिया गया था लेकिन उन्होंने ये कहते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि भारतीय मीडिया में कुछ लोगों ने इसे गलत रूप से रंग दिया है.

सीईओ की तलाश अभी भी जारी है

हालांकि चेयरमैन के पद पर नियुक्ति होने के बाद भी अब एयर इंडिया के सीईओ का पद खाली है. आपको बता दें की चारमैन के पद के साथ-साथ भी अब जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी एलिस गीवर्गीस वैद्यन और हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन संजीव मेहता को स्वतंत्र निदेशक के रूप में चुना गया है.

TCS में फ्रेशर के तौर पर की थी शुरुआत

नटराजन चन्द्रशेखरन टाटा संस के बोर्ड अध्यक्ष हैं. उन्हें अब एयर इंडिया में ये नियुक्ति 30 साल के करियर के बाद मिली है. वह इस समय होल्डिंग कंपनी और 100 से अधिक टाटा ऑपरेटिंग कंपनियों को प्रमोट करते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्‍ट ग्रेजुएशन करने के बाद 1987 में फ्रेशर के तौर पर TCS कंपनी में की थी. टीएमसी में लगातार 30 साल की कड़ी मेहनत और तरक्की के बाद अब उन्हें ये नियुक्ति मिली है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement