Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Building Collapse: कश्मीरी गेट के पास गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, हादसे में रेस्क्यू कर निकाले गए 8 मजदूर

Delhi Building Collapse: कश्मीरी गेट के पास गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग, हादसे में रेस्क्यू कर निकाले गए 8 मजदूर

Delhi Building Collapse नई दिल्ली, दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की खबर (Delhi Building Collapse) सामने आ रही है, इस ब‍िल्‍ड‍िंग के मलबे के नीचे करीब 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है, फिलहाल मौके पर निकाले गए 8 मजदूर दिल्ली के […]

Advertisement
Delhi Building Collapse
  • March 14, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi Building Collapse

नई दिल्ली, दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की खबर (Delhi Building Collapse) सामने आ रही है, इस ब‍िल्‍ड‍िंग के मलबे के नीचे करीब 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है, फिलहाल मौके पर

निकाले गए 8 मजदूर

दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से साइट पर काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए, वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही ही मौके से 8 मजदूरों को निकाला गया. फ़िलहाल, हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य के लिए फायर सर्विस और लोकल पुलिस मौजूद है.

डीडीएमए ने भी घटना की जानकारी मिलते ही अफसरों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक निकाले गए सभी 8 मजदूर साइट पर काम कर रहे थे, जिस समय बिल्डिंग ढह गई. डीसीपी नॉर्थ ने इस पुरे मामले की जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड पर निर्माणाधीन भवन 1724/25 के ढहने की खबर मिली थी, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीम को भी राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है, बताया जा रहा है कि मलबे में दबे आठ लोगों को बचा लिया है. बाकी फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. राहत की बात ये है कि इस घटना में अब तक किसी के भी मारे जाने की कोई खबर नहीं है.

बता दें बीते दिनों दिल्ली के बवाना में भी इसी तरह एक इमारत ढह गई थी, जिसमें 9 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने अमेरिका को दी चेतावनी- नाटो देशों के ऊपर गिरने वाली है रूसी मिसाइल


Advertisement