Advertisement

Radhe Shyaam Beats Pushpa : प्रभास की राधे श्याम ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा को दी पटखनी

Radhe Shyaam Beats Pushpa  नई दिल्ली, Radhe Shyaam Beats Pushpa  साउथ इंडियन सुपर स्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज़ राधे श्याम ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग कर चुकी है. प्रभास की इस फिल्म का इंतज़ार सभी को था तभी फिल्म धाकड़ कमाई करती भी दिख रही है. टॉप 10 इंडियन ओपनर बनी फिल्म […]

Advertisement
Radhe Shyaam Beats Pushpa : प्रभास की राधे श्याम ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा को दी पटखनी
  • March 14, 2022 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Radhe Shyaam Beats Pushpa 

नई दिल्ली, Radhe Shyaam Beats Pushpa  साउथ इंडियन सुपर स्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज़ राधे श्याम ने बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग कर चुकी है. प्रभास की इस फिल्म का इंतज़ार सभी को था तभी फिल्म धाकड़ कमाई करती भी दिख रही है.

टॉप 10 इंडियन ओपनर बनी फिल्म

प्रभास की फिल्म राधे श्याम ने पहले दिन अपनी ताबड़तोड़ कमाई के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 इंडियन ओपनर फिल्म में एंट्री ले ली है. ऐसा करते ही प्रभास की फिल्म चौथे नंबर की सबसे ज़्यादा कलेक्शन वाली कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. चौकाने वाली बात ये है कि फिल्म ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को भी पीछे धकेल दिया है. आइये आपको इस लिस्ट में से टॉप फिल्मों के बारे में बताते हैं.

बाहुबली 2

प्रभास की ही फिल्म बाहुबली इस लिस्ट में पहले नंबर का ताज लिए बैठी हुई है. प्रभास की इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ही 121 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसे अभी तक कोई भी हटा नहीं पाया है.

साहो

प्रभास की ही फिल्म साहो दुसरे नंबर से इस लिस्ट में शुमार है. जहां उनकी बाहुबली 2 के बाद साहो ने पूरे भारत में रिलीज़ के पहले ही दिन 88 करोड़ रुपये कमाए थे.

2.0

हिंदी और तमिल सुपर स्टार अक्षय और रजनीकांत की ये फिल्म इस लिस्ट में नंबर तीन पर है. इस फिल्म ने अपने कहते में पहले ही दिन 63 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.

वॉर

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है. जहां फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ रुपये अपने नाम कए थे. फिल्म एक्शन ड्रामा से भरपूर थी.

सई रा नरसिम्हा रेड्डी

चिरंजीवी की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी भी इस लिस्ट में शुमार है. चिरंजीवी स्टारर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से 52.50 करोड़ रुपये पहले ही दिन जुटाए थे. जिसे लेकर ये फिल्म पांचवे नंबर पर है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan) जिसमें उनके ऑपोज़िट कटरीना कैफ को कास्ट किया गया था भले ही अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को खुश न कर पायी हो लेकिन फिल्म ने पहले दिन ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन, 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

राधे श्याम

इस लिस्ट में प्रभास की तीसरी फिल्म ने भी अब जगह बना ली है. प्रभास की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म राधे श्याम ने अब बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 46.48 करोड़ रुपये की कमाई की है.

पुष्पा

अल्लू अर्जुन की पुष्पा का खुमार तो बॉलीवुड से लेकर आम जनता सभी पर रहा. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 45.45 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े थे. पर अब प्रभास की फिल्म राधे श्याम ने इस फिल्म के भी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement