The Kashmir Files: भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अभी हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) को देखने के लिए प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का आदेश जारी किया है. अब मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जा […]
भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अभी हाल ही में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) को देखने के लिए प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का आदेश जारी किया है. अब मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जा सकेंगे. बता दे कि कश्मीरी पंडितो के पलायन की सच्ची धटना पर निर्मित द कश्मीर फाइल्स फिल्म को मध्य प्रेदश की सरकार पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है.
पूरे देश में इस वक्त चर्चा का विषय बनीं कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) के बारे में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डीजीपी सुधीर सक्सेना को सरकार की तरफ से निर्देश दे दिया गया है कि फिल्म देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को छुट्टी जाए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि ये फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचार और उनके दर्द को दिखाती है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि लोगों को बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने जाना चाहिए. इसीलिए प्रदेश सरकार ने इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया है.
गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म (The Kashmir Files) में 90 के दशक में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है. आतंकवादियों के अत्याचार से मजबूर होकर हजारों कश्मीरी पंडितो ने घाटी छोड़ देश के दूसरे हिस्से में चले गए थे।