MP Former CM Uma Bharti : शराब का विरोध करती एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

MP Former CM Uma Bharti  भोपाल, MP Former CM Uma Bharti  मध्य्प्रदेह की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शराब का विरोध करती उमा भारती शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस बीच पथराव भी किया. वीडियो में उमा भारती ने फेंका दुकान […]

Advertisement
MP Former CM Uma Bharti : शराब का विरोध करती एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Riya Kumari

  • March 13, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

MP Former CM Uma Bharti 

भोपाल, MP Former CM Uma Bharti  मध्य्प्रदेह की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शराब का विरोध करती उमा भारती शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इस बीच पथराव भी किया.

वीडियो में उमा भारती ने फेंका दुकान में पत्थर

वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे उमा भारती एक शराब की दुकान में घुस कर पत्थर फेंक रही हैं. वीडियो भोपाल के बीएचईएल इलाके के आजाद नगर का है जहां वह शराब बंदी को लेकर अपना प्रदर्शन कर रही थी. अब ये वीडियो वायरल होने लगा है.

शराब बंदी को लेकर कर रही हैं विरोध प्रदर्शन

इसी साल जनवरी में मध्यप्रदेश सरकार ने शराब सस्ती कर दी थी जिसे लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछले साल कहा था की वह 15 जनवरी 2022 तक शराब बंदी करवाएंगी और ऐसा नहीं कर सकी तो वह सड़कों पर उतरेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उमा भर्ती की दी हुई तारीख के ख़त्म होने के दो दिन बाद ही शराबबंदी तो दूर बल्कि मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट ने शराब को लेकर नई नीति लागू कर दी.

 

क्या है नई शराब नीति में

इस नई शराब नीति के अंतर्गत शराब पर 10 से 13 प्रतिशत तक एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया गया. अब मध्यप्रदेश में एक ही दुकान पर देसी और विदेशी शराब की उपलब्धता हो पाएगी. इसके बाद अंगूर और जामुन से भी शराब बनाने की दी जाएगी. इसके अलावा लोग अपने घरों पर भी चार गुनी ज्यादा शराब रख सकेंगे. सालाना आय 1 करोड़ रूपए होने पर घर पर भी बार खोलने की अनुमति दी गयी है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement