Advertisement

Russia Ukraine Conflict : यूक्रेन की राजधानी कीव में भारी गोलाबारी, अमेरिकी पत्रकार की मौत

Russia Ukraine Conflict नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict  रूस और यूक्रेन के बीच युद्धग्रस्त स्थितियां कम होती नज़र ही नहीं आ रही है. ऐसे में यूक्रेन पर हमले से सैकड़ों नागरिकों की अब तक मौत हो चुकी है. कीव में हुई रूस की भारी गोलाबारी से इस बार एक अमेरिकी पत्रकार चपेट में आ गया. […]

Advertisement
Russia Ukraine Conflict : यूक्रेन की राजधानी कीव में भारी गोलाबारी, अमेरिकी पत्रकार की मौत
  • March 13, 2022 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine Conflict

नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict  रूस और यूक्रेन के बीच युद्धग्रस्त स्थितियां कम होती नज़र ही नहीं आ रही है. ऐसे में यूक्रेन पर हमले से सैकड़ों नागरिकों की अब तक मौत हो चुकी है. कीव में हुई रूस की भारी गोलाबारी से इस बार एक अमेरिकी पत्रकार चपेट में आ गया.

अमेरिकी पत्रकार की मौत, साथी गंभीर घायल

मीडिया, प्रत्यक्ष दर्शियों और मेडिकल स्त्रोतों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है. जहाँ यूक्रेन के कीव में एक अमेरिकी पत्रकार की रूस द्वारा की गयी भरिगोलबरी के दौरान मौत हो गयी है. इसके अलावा खबर है की पत्रकार के साथ मौजूद अन्य अमेरिकी नागरिक बुरी तरह घायल हो गया है. गंभीर अवस्था में नागरिक का इलाज करवाया जा रहा है. कीव के उत्तर पश्चिमी उपनगर इरपिन में रविवार को हुए रूस के हमले में ये हादसा सामने आ रहा है.

चली ताबड़तोड़ गोलियां

रविवार को कीव में रूसी बालों ने उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी जब एक गाडी उनकी ओर आगे बढ़ रही थी. उस गाड़ी में 51 वर्षीय अमेरिकन पत्रकार वीडियो जर्नलिस्ट सवार थे. घटना ने उस समय रूस द्वारा कीव में हमलों में तेज़ी ला दी. इससे पहले रूस द्वारा लीव के पास मौजूद एक मिलिट्री बेस पर मिसाइलें दागी गयी थी.

मिलिट्री बेस को बनाया गया है निशाना

रूस की ओर से यूक्रेन पर ये हमला यूक्रेन के लविव स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर किया गया. इस हमले में 35 लोग मारे गए और 134 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि रूस बार-बार संघर्ष क्षेत्रों के बाहर मानवीय गलियारों को बनाने की बात कर रहा है इधर यूक्रेन का आरोप है की लगातार रूस उसके गलियारों में नागरिकों पर हमले कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement