PM Modi On The Kashmir Files : प्रधानमंत्री ने की द कश्मीर फाइल्स की तारीफ, फिल्म की टीम से मिले पीएम मोदी

PM Modi On The Kashmir Files नई दिल्ली, PM Modi On The Kashmir Files विवेक अग्न‍िहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब काफी सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म को आलोचकों ने भी खूब सराहा है. अच्छे रिव्यूज़ के बाद अब एक और इनाम फिल्म के नाम जुड़ गया हैं जहां […]

Advertisement
PM Modi On The Kashmir Files : प्रधानमंत्री ने की द कश्मीर फाइल्स की तारीफ, फिल्म की टीम से मिले पीएम मोदी

Riya Kumari

  • March 13, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi On The Kashmir Files

नई दिल्ली, PM Modi On The Kashmir Files विवेक अग्न‍िहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब काफी सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म को आलोचकों ने भी खूब सराहा है. अच्छे रिव्यूज़ के बाद अब एक और इनाम फिल्म के नाम जुड़ गया हैं जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की कास्ट से मिलकर फिल्म को सराहा है.

फिल्म देख खुश हुए नरेंद्र मोदी

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने फिल्म की कास्ट और प्रधानमंत्री की तस्वीर साझा की है. डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने तस्वीरों पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं की फिल्म के चुनौती भरे सच को दिखने की हिम्मत अभिषेक ने दिखाई. यूएस में  #TheKashmirFiles की स्क्रीनिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक छवि काफी मजबूत हुई है.

नरेंद्र मोदी को पसंद आयी ये फिल्म

फिल्म के प्रोडूसर अभिषेक ने भी प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर साझा कर अपना अनुभव बताया है. वह कहते हैं, ‘प्रधानमंत्री के साथ मिलना एक सुखद अनुभव रहा. द कश्मीर फाइल्स के लिए उनकी सराहना और उनके शब्द इसे और भी खास बनाते हैं. मुझे आज से पहले किसी और फिल्म को प्रोड्यूस करने में इतना गर्व महसूस नहीं हुआ. धन्यवाद मोदी जी!’

सरकार के पक्ष में फिल्में बनाने का आरोप

विवेक अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं जिन पर हमेशा से ही भाजपा सरकार के पक्ष में कहानी बनाने का आरोप लगता आया है. फिल्मों में वह अपनी इस बात को बेबाकी से रखते और फिल्माते भी नज़र आते रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या पर ‘द ताशकंत’ फाइल्स के बाद ये उनका दूसरा प्रोजेक्ट है जो काफी चर्चा और विवादों का केंद्र बना हुआ है. फिल्म अब सिनेमाघरों में आ चुकी है. बता दें कि फिल्म को पहले रिपब्लिक डे वीक में रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना की आशंका को देखते हुए ऐसा नहीं हो सका. खैर उनकी फिल्में काफी बोल्ड मानी जाती रही हैं अब चाहे वह सरकार के तर्क में इसे बुनते हो या नहीं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement