Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • REET Exam 2022: अब आजीवन रहेगी रीट सर्टिफिकेट की मान्यता, सीएम गहलोत ने दी जानकारी

REET Exam 2022: अब आजीवन रहेगी रीट सर्टिफिकेट की मान्यता, सीएम गहलोत ने दी जानकारी

REET Exam 2022 राजस्थान,  REET Exam 2022 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगवाई में शानिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया की रीट की वैधता आजीवन रहेगी, इसके साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों […]

Advertisement
REET Exam 2022: अब आजीवन रहेगी रीट सर्टिफिकेट की मान्यता, सीएम गहलोत ने दी जानकारी
  • March 13, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

REET Exam 2022

राजस्थान,  REET Exam 2022 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर राजस्थान सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगवाई में शानिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया की रीट की वैधता आजीवन रहेगी, इसके साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी.

मंत्रिमंडल की इस बैठक में व्यापक जनहित को देखते हुए कई फैसले लिए गए. राज्य सरकार ने भू राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए में संशोधन को मंजूरी दी गई साथ ही 8 शहरों की पेयजल योजना पर फैसला लिया गया. बता दें रीट परीक्षा के जरिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है.

मेरिट के आधार होगा सिलेक्शन

गहलोत सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक पद की भर्ती की प्रक्रिया और पद्धति निर्धारण के लिए राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 को संशोधित करने का निर्णय किया है. इसके तहत अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर चयन प्राधिकृत अभिकरण द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जो इससे पहले रीट परीक्षा में मिले अंको के आधार पर की जाती थी.

पहले तीन साल की थी वैधता

इससे पहले रीट परीक्षा के तहत क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को जो सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता था उसकी वैधता सिर्फ तीन साल तक होती थी. लेकिन अब गेहलोत सरकार की नई नीति के तहत इसको आजीवन के लिए मान्य कर दिया है. ऐसे में उम्मीदवारों को केवल अब एक बार रीट परीक्षा देनी होगी साथ ही ग्रेड थर्ड के टीचर्स के लिए अब अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी , इससे पहले REET के नंबरों के आधार पर उम्मीदवारो का चयन किया जाता था.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement