Advertisement

Azim Hasham Premji: 70 से अधिक केस करने वाले शख्स को अजीम प्रेमजी ने किया माफ, सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ

Azim Hasham Premji: नई दिल्ली, विप्रो के मानद चेयरमैन और मशहूर बिजनसमैन अजीम प्रेमजी (Azim Hasham Premji) ने खुद के ऊपर 70 से अधिक केस करने वाले एक शख्स को माफ कर दिया है. शख्स ने प्रेमजी और उनके साथियों के 70 से अधिक केस दर्ज कराए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद शख्स को अहसास […]

Advertisement
Azim Hasham Premji: 70 से अधिक केस करने वाले शख्स को अजीम प्रेमजी ने किया माफ, सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ
  • March 13, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Azim Hasham Premji:

नई दिल्ली, विप्रो के मानद चेयरमैन और मशहूर बिजनसमैन अजीम प्रेमजी (Azim Hasham Premji) ने खुद के ऊपर 70 से अधिक केस करने वाले एक शख्स को माफ कर दिया है. शख्स ने प्रेमजी और उनके साथियों के 70 से अधिक केस दर्ज कराए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद शख्स को अहसास हुआ कि उसे केस दर्ज नहीं करना चाहिए था, जिसके बाद शख्स ने केस वापस लेने का फैसला लिया.

प्रेम जी ने किया माफ

शख्स द्वारा गलती के अहसास और केस पास लेने के बाद अब पूरा मामला प्रेमजी के फैसले पर निर्भर था. जिसके बाद प्रेमजी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए उस शख्स को माफ कर दिया. विप्रो मानद चेयरमैन के इस फैसले की देश में काफी प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों भी प्रेम जी के इस फैसले की काफी चर्चा हुई. गौरतलब है कि प्रेमजी का नाम दुनिया के सबसे बड़े दान दाताओं में शुमार किया जाता है.

सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ

अजीम के इस फैसले की सुप्रीम कोर्ट ने भी तारीफ की. जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने कहा कि हमें ये जानकार खुशी हुई कि प्रेम जी ने इस मामले में सकारात्मक रूख अपनाते हुए फैसला लिया. पीठ ने आगे कहा कि इस मामले से पता चलता है कि अगर दोनो पक्ष सच्चाई समझने के लिए तैयार हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. कोर्ट ने कहा कि सभी केस को समाप्त किया जाएगा।

बता दे कि इस पूरे मामले में दयालु दृष्टिकोण अपनाने और केस को बंदकरने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अजीम प्रेम जी को समझाया था. जिसके बाद प्रेम जी ने दरियादिली दिखाते हुए केस दर्ज कराने वाले शख्स को माफ कर दिया।

 

https://youtu.be/jiY11IwBJCs

 

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement