Advertisement

Naagin 6 : नागिन में ऋषभ और प्रथा आए करीब, दोनों के बीच दूरियां हुई कम

Naagin  : नागिन  नई दिल्ली : नागिन 6 (Naagin 6) में तेजस्वी प्रथा (Tejaswi Prakash) के किरदार में है तो वहीँ सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal ) ऋषभ के किरदार में है। सर्वश्रेठ शेष नागिन प्रथा और आर्मी ऑफिसर कैप्टन ऋषभ गुजराल है। ऋषभ धोखे से प्रथा (Rishabh And Pratha)से शादी कर लेता है। सुहागरात के […]

Advertisement
Naagin 6 : नागिन में ऋषभ और प्रथा आए करीब, दोनों के बीच दूरियां हुई कम
  • March 13, 2022 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Naagin  : नागिन 

नई दिल्ली : नागिन 6 (Naagin 6) में तेजस्वी प्रथा (Tejaswi Prakash) के किरदार में है तो वहीँ सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal ) ऋषभ के किरदार में है। सर्वश्रेठ शेष नागिन प्रथा और आर्मी ऑफिसर कैप्टन ऋषभ गुजराल है। ऋषभ धोखे से प्रथा (Rishabh And Pratha)से शादी कर लेता है। सुहागरात के दिन ऋषभ प्रथा के करीब आया है. दोनों के बीच की दूरियां कम होते दिखाई दे रही है।

ऋषभ ने की धोखे से शादी

ऋषभ ने प्रथा से धोखे से शादी कर ली है। जब घरवालों को यह सच पता चला तो ऋषभ ने पूरे घरवालों से कहा कि वह प्रथा से प्यार करता है. दरअसल, ऋषभ प्रथा से शादी इसलिए करता है क्योंकि वह अपने भाई को प्रथा से बचाना चाहता था। प्रथा शादी इसलिए करना चाहती है क्योंकि वह असुरों का पता लगाना चाहती है. जो पुरे देश के लिए खतरा बने हुए है।

ऋषभ प्रथा का सफर मुश्किलों से भरा

प्रथा और ऋषभ दोनों अपने बदले के लिए शादी तो कर लेते है. लेकिन उनका यह सफर आगे मुश्किलों भरा रहना वाला है। ऋषभ अपने रूम में नशे के धूत में कमरे में आ जाता है. और फिर प्रथा उसे दूध पीने के लिए कहती है। तो ऋषभ शक की वजह से दूध नहीं पीता है। लेकिन वही ऋषभ दूध पीने के लिए प्रथा को मजबूर कर देता है। और ना चाहते हुए भी प्रथा दूध पी लेती है। और उसे नशा हो जाता है।

नशे में दोनों करीब आए

ऋषभ और प्रथा दोनों नशे में डूबे। दरसअल, जो दूध ऋषभ ने प्रथा को जबरदस्ती पिलाया था वही दूध प्रथा ने भी ऋषभ को पीला दिया था। जिस वजह से दोनों नशे में डूब गए। हालाँकि दोनों नशे में एक दूसरे के बेहद करीब आए। लेकिन उनकी यह कहानी आगे चलकर क्या मोड़ लेगी यह देखना बहुत दिलचस्प रहेगा।

यह भी पढ़ें :

Radheshyam Movie Released: राधेश्याम से प्रभास बन गए बॉक्स आफिस के बाहुबली, पहले ही दिन फ़िल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

Chandauli’s SP supporter Burns Certificates : सपा की हार के गम युवक ने जलाए सर्टिफिकेट

 

Advertisement