The Kashmir Files मुंबई, अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 11 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है, कश्मीरी पंडितों पर बनी दिल दहला देने वाली फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है. वहीं, द कश्मीर फाइल्स […]
मुंबई, अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 11 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है, कश्मीरी पंडितों पर बनी दिल दहला देने वाली फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है. वहीं, द कश्मीर फाइल्स को क्रिटिक्स और दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- ‘#TheKashmirFiles ने पहले दिन बड़ा सरप्राइज दिया है…कम स्क्रीन्स होने के बावजूद, फिल्म को दिन खत्म होते-होते और मजबूती मिली…शाम और रात के शोज एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी रहे, वहीं दूसरे और तीसरे दिन जबरदस्त इजाफा होगा ये तो निश्वित है…शुक्रवार को फिल्म की 3.55 करोड़ की शानदार कमाई हुई.”
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार-नरसंहार पर आधारित है. ये भारत के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक है जो कि दशकों तक कश्मीरी और बाकी भारतीयों के जहन में ज़िंदा है और आगे भी रहने वाली है. द कश्मीर फाइल्स फिल्म के ट्रेलर में दिखे आतंक, दहशत, डर ने दर्शकों को काफी रोमांचित कर दिया था. ये फिल्म के ट्रेलर का ही नतीजा है कि फिल्म देखने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है. IMDB ने इस फिल्म को 10 की रेटिंग दी है, वहीं, क्रिटिक्स भी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं.
दर्शक भी फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर पॉज़िटिव रेस्पॉन्स दे रहे हैं.