Russia Ukraine Conflict नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict 17वे दिन भी यूक्रेन और रूस के बीच युद्धग्रस्त स्थितियों पर लगाम नहीं लग रहा है. जहां यूक्रेन की ज़मीन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों से अब यूक्रेन में खाद्य संकट आने के भी आसार दिख रहे हैं. कीव को तबाह करने की […]
नई दिल्ली, Russia Ukraine Conflict 17वे दिन भी यूक्रेन और रूस के बीच युद्धग्रस्त स्थितियों पर लगाम नहीं लग रहा है. जहां यूक्रेन की ज़मीन पर रूस लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों से अब यूक्रेन में खाद्य संकट आने के भी आसार दिख रहे हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव को तबाह और पूरी तरह से ध्वस्त करने की तैयारी में रूस ने कोई भी ऐसा हमला नहीं छोड़ा है जो बच सके. दोनों देशों में से कोई भी झुकने के लिए या दूसरे की शर्ते मानने के लिए राज़ी नहीं है. कई देश अब तक रूस पर प्रतिबन्ध भी लगा चुके हैं लेकिन रूस अपने ताबड़तोड़ हमले रोक नहीं रहा है.
इसी बीच जो खबर सामने आ रही है उससे ऐसा लग रहा है की रूस यूक्रेन में खाद्य संकट पैदा करने की तैयारियों में है. रूस जल्द ही यूक्रेन के अनाज गोदाम में बमबारी कर सकता है. इससे अनाज में आग लगने से पूरे देश में खाद्य संकट पैदा हो जाएगा.
बताते चलें अब तक रूस यूक्रेन में मौजूद बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक मस्जिद को भी तबाह कर चुका है. इस मस्जिद में 80 से ज़्यादा वयस्कों महिलाओं और बच्चों ने शरण ली थी. हालाँकि ये जानकारी साझा करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कोई भी हताहत का विवरण नहीं दिया है.