Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूसी सेनाएं आज लगातार 17वें दिन यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine War) कर रही है. रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के नागरिक भागकर दूसरे यूरोपीय देशों में शरण ले रहे है. इसी बीच रूस के सैनिको ने यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के मेयर इवान फेडोरोव को किडनैप कर लिया. […]
नई दिल्ली, रूसी सेनाएं आज लगातार 17वें दिन यूक्रेन पर हमला (Russia Ukraine War) कर रही है. रूसी हमले की वजह से यूक्रेन के नागरिक भागकर दूसरे यूरोपीय देशों में शरण ले रहे है. इसी बीच रूस के सैनिको ने यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के मेयर इवान फेडोरोव को किडनैप कर लिया. इस बात कि पुष्टि यूक्रेनी संसद के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट ने की है. बताया जा रहा है कि मेयर इवान ने रूस सैनिकों को सहयोग करने से मना कर दिया था.
रूसी सेनाओं द्वारा मेयर का अपहरण करने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की प्रतिक्रिया सामने आई है. जेलेंस्की ने कहा कि ये हरकत रूस की कमजोरी को दिखाते है, ये आतंक की पराकाष्ठा है. मेलिटोपोल शहर के मेयर का अपहरण करना एक पूरे समुदाय के खिलाफ अपराध करने के समान है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा कि ऐसी हरकते इस्लामिक स्टेट का आतंकवादी करते है।
रूसी सेनाओं द्वारा यूक्रेन (Russia Ukraine War) पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रूस युद्ध में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है तो उसे इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी. रूस और नाटो सेनाओं के युद्ध पर बाइडेन ने कहा कि रूस और नाटो देशों के बीच सीधी लड़ाई होने पर तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. बता दे कि अमेरिका और पश्चिमी देश युद्धग्रस्त यूक्रेन को मिसाइल और टैंक जैसे हथियार भेज रहा है साथ में अमेरिका और पश्चिमी देशों की एजेंसियां यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी भी शेयर कर रही है।