Jammu Kashmir Terror: श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना (Jammu Kashmir Terror) हरकतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, शुक्रवार रात आतंकियों ने कश्मीर के एक और सरपंच की गोली मार करहत्या कर दी. जम्मू कश्मीर में एक हफ्ते में आतंकियों ने 3 सरपंचों की हत्या की है. इसी हफ्ते आतंकियों ने […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना (Jammu Kashmir Terror) हरकतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, शुक्रवार रात आतंकियों ने कश्मीर के एक और सरपंच की गोली मार करहत्या कर दी. जम्मू कश्मीर में एक हफ्ते में आतंकियों ने 3 सरपंचों की हत्या की है. इसी हफ्ते आतंकियों ने खनमोह में पी डी पी के एक सरपंच की हत्या कर दी थी जबकि पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक पंच को मार गिराया था.
कुलगाम के बाहरी इलाके औदुरा में आतंकियों ने शब्बीर अहमद मीर नाम के सरपंच की शुक्रवार रात गोली मार कर हत्या कर दी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. यहाँ उनका ऑपरेशन भी किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका क्योंकि 3 गोलियां उसके दिल में लगी थी. बता दें कि कुलगाम के सरपंच भाजपा से संबंधित थे. फिलहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है, इससे पहले 9 तारीख को आतंकियों ने श्रीनगर के खनमोह में पीडीपी एक अन्य सरपंच समीर भट की हत्या कर दी थी जबकि पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक सरपंच को ढेर कर दिया था, इस तरह से आतंकी कुलगाम में एक हफ्ते में 3 सरपंचों को मारने में कामयाब रहे हैं.