Uttrakhand Election Result देहरादून, Uttrakhand Election Result उत्तराखंड में भले ही बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई हो, लेकिन पार्टी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। यह चुनौती सीएम उम्मीदवार को लेकर हैं, क्योंकि प्रदेश में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा सीट […]
देहरादून, Uttrakhand Election Result उत्तराखंड में भले ही बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई हो, लेकिन पार्टी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। यह चुनौती सीएम उम्मीदवार को लेकर हैं, क्योंकि प्रदेश में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी अपनी ही विधानसभा सीट खटीमा से 6,951 वोटों से हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने जबरदस्त शिकस्त दी हैं। खटीमा विधानसभा में कुल 91,325 मतों में से पुष्कर सिंह धामी को 40,675 मत मिले, जबकि कांग्रेस के भुवन कापड़ी को 47,626 वोट मिले. कांग्रेस भले ही प्रदेश में ज़्यादा कुछ नही कर पाई हों लेकिन खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का जितना पार्टी के लिए बड़ी जीत बताया जा रहा है.
बीजेपी सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही अपनी सीट से हार गए हो, लेकिन उन्होंने प्रदेश में बीजेपी के पुनः सत्ता में आने पर जनता का आभार व्यक्त किया. धामी ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में मिथक तोड़ा और सत्ता में वापसी कर इतिहास बनाया है. धामी के चुनाव हारने के बाद बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है कि आखिर पार्टी किसे अपना सीएम उम्मीदवार बनाए। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2 मुख्यमंत्री बदले और तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को पार्टी की कमान सौंपी। हालांकि पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने अंतिम ओवर में मैदान में उतारा, जिसके चलते वे जनता पर अपने कामों की छाप नहीं दे पाए और इसी वजह से जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। राजनीतिक पंडितो का मानना हैं कि यदि पुष्कर सिंह धामी को अगर फिर से कमान सौंपी जाती है तो उन्हें विधानसभा की सदस्यता के लिए दोबारा चुनाव लड़ना होगा, जोकि बीजेपी के लिए एक और बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. इसलिए पार्टी ऐसा नहीं करेगी और एक नए चेहरे को इस बार मैदान में उतारेगी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज
पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निंशक
अजय भट्ट
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी
धन सिंह रावत