नई दिल्ली. दिल्ली के जाने माने एम्स अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां मरीजों को नाश्ते में दिए जाने के लिए मंगाई गई ब्राउन ब्रेड के सीलबंद पैकेट में जिंदा चूहा निकलने का मामला सामने आया है.
मेल टुडे की खबर अनूसार यह मामला 24 जुलाई का था लेकिन अब सामने आया है. जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन एम्स ने नोटिस जारी कर ब्रेड कंपनी को अगले तीन साल तक एम्स में ब्रेड सप्लाई करने से बैन कर दिया है. साथ ही कंपनी के साथ किए गए कांट्रेक्ट को भी रद्द कर दिया है.
आपको बता दें कि एम्स ने कंपनी को 9 सिंतबर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. वहीं एम्स के प्रवक्ता डॅा. अमित गुप्ता ने कहा कि 29 जुलाई को ब्रेड के सील पैकेट में जिंदा चूहा मिला था. इसकी वीडियो भी बनाई गई थी. आपको बता दें कि एम्स जिस कंपनी से ब्रेड लेता था वह एक जानी मानी कंपनी है जिसकी कई जगहों पर ब्रेड, बिस्किट, केक और कुकीज सप्लाई होती है.