Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली में टला MCD चुनाव, भाजपा-आप में बड़ी तकरार

Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली में टला MCD चुनाव, भाजपा-आप में बड़ी तकरार

Delhi MCD Elections 2022: नई दिल्ली, दिल्ली में नगर निगम के चुनावों (Delhi MCD Election 2022) की तारीखों के ऐलान से पहले बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने इसपर कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से […]

Advertisement
Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली में टला MCD चुनाव, भाजपा-आप में बड़ी तकरार
  • March 9, 2022 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi MCD Elections 2022:

नई दिल्ली, दिल्ली में नगर निगम के चुनावों (Delhi MCD Election 2022) की तारीखों के ऐलान से पहले बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने इसपर कहा है कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है. चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, “हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान में हमें कुछ और दिन लगेंगे, हमें 18 मई से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करवानी है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव स्थगित नहीं किया जा रहा है. अगर 18 मई से पहले नगर निगमों का एकीकरण होता है, तो स्थिति की जांच करवाई जाएगी, इसलिए इस पर कानूनी राय लेने के लिए अभी समय चाहिए.

तीनों MCD को एक करने की तैयारी

दिल्ली के चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के तीनों निकायों के एकीकरण की योजना पर काम किया जा रहा है, इसीलिए चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं बस केंद्र सरकार की ओर से कुछ बातें आई हैं जिसकी वजह से चुनावी कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया जा रहा है. नगर निकाय चुनाव इसी साल 18 मई तक होने वाले हैं, वहीं, इसी कड़ी में बता दें कि उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं. जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. दिल्ली के आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित किए गए हैं. गौरतलब है, पहले तीनों निकाय एक ही थे लेकिन बाद में इनका विभाजन कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें:

UP Election 2022: बनारस ईवीएम विवाद पर ओपी राजभर बोले- डीएम कमिश्नर को हटाने के बाद ही होने देंगे मतगणना

Advertisement