Ukraine Invasion: नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले (Ukraine Invasion) के बाद से ही अमेरिका रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर में लगा हुआ है. अमेरिकी कंपनिया लगातार रूस में अपना कारोबार बंद कर रही है. एप्पल, गूगल, नेटफ्लिक्स जैसी टेक कंपनियों के रूस में काम बंद करने के ऐलान के बाद अब रेस्टोरेंट […]
नई दिल्ली, यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले (Ukraine Invasion) के बाद से ही अमेरिका रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर में लगा हुआ है. अमेरिकी कंपनिया लगातार रूस में अपना कारोबार बंद कर रही है. एप्पल, गूगल, नेटफ्लिक्स जैसी टेक कंपनियों के रूस में काम बंद करने के ऐलान के बाद अब रेस्टोरेंट चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने भी रूस में स्थित अपने 800 से अधिक रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला किया है. मैकडॉनल्ड्स का ये बड़ा फैसला तब आया है जब रूस की सेना लगातार यूक्रेन के शहरों पर बम बरसा रही है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को घोषणा की है कि अब अमेरिका रूस से किसी प्रकार का कोई तेल आयात नहीं करेगा. बाइडेन ने अमेरिकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि स्वतंत्रता की रक्षा करना हमेशा से ही मंहगा होता है. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये घोषणा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की उस अपील के बाद की है, जब जेलेंस्की ने अमेरिका से अपील करते हुए कहा था कि वो रूस से तेल आयात पर प्रतिबंध लगाए.
बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ दिनों पहले अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिकी सेना रूस के खिलाफ युद्ध में नहीं उतरेंगी लेकिन वो रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उसकी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ देगा. बाइडेन ने इससे पहले रूसी विमानों के अमेरिकी एयरस्पेस के इस्तेमाल करने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है. अमेरिका लगातार रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा कर युद्ध रोकने का दबाव बना रहा है।