Advertisement

Women’s Day Special : नेटफ्लिक्स ने दी दमदार महिला किरदारों की लिस्ट, इन टॉप सीरीज का रहा दबदबा

Women’s Day Special  नई दिल्ली, Women’s Day Special  आज महिला दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स ने भी उन सभी दमदार महिला किरदारों की लिस्ट जारी कर दी है जिनकी वेब सीरीज ने टॉप में जगह बनाई है. आने वाले दिनों में आप ये ताबड़तोड़ किरदार देख सकेंगे. महिला दिवस के मौके अपर नेटफ्लिक्स ने अपने […]

Advertisement
Women’s Day Special : नेटफ्लिक्स ने दी दमदार महिला किरदारों की लिस्ट, इन टॉप सीरीज का रहा दबदबा
  • March 8, 2022 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Women’s Day Special 

नई दिल्ली, Women’s Day Special  आज महिला दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स ने भी उन सभी दमदार महिला किरदारों की लिस्ट जारी कर दी है जिनकी वेब सीरीज ने टॉप में जगह बनाई है. आने वाले दिनों में आप ये ताबड़तोड़ किरदार देख सकेंगे.

महिला दिवस के मौके अपर नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म पर आने वाले उन सभी वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जो दमदार महिलाओं के किरदार को दिखती हैं. ये वो महिला किरदार हैं जिनका दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है. तो आइये आपको भी बताते हैं की कौन से है वो शो और फिल्में,

कटहल

ये कहानी छोटे शहर में रची और बनी गयी है. जहां महिला अफसर का किरदार अहम है. एक नेता के बेशकीमती कटहल चोरी हो जाते हैं. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए युवा पुलिस अधिकारी सान्या मल्होत्रा अपनी जी जान लगा देती हैं. एक महिला अफसर द्वारा खुद को साबित करने की ये कहानी यशवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित है. फिल्म को लेखन अनुभवी, पुरस्कार विजेता लेखक अशोक मिश्रा ने दिया है.


काला

ये एक बेटी की कहानी होने जा रही है जिसमें एक लड़की अपनी माँ के प्यार के लिए तरसती है. इस कहानी में लीड रोल में तृप्ति दिखाई देने वाली है.

थार

पश्चिमी नोयर शैलियों से प्रेरित ये कहानी अस्सी के दशक में स्थापित है. ये सिद्धार्थ (हर्षवर्धन कपूर) की कहानी है जो पुष्कर में नौकरी लगने के बाद अपने अतीत का बदला लेने के लिए निकल पड़ता है.

माई

47 वर्षीय शील व्यक्तिगत त्रासदी के बाद खुद को राजनीती और सफ़ेद पॉश अपराध में उलझा हुआ पाती है. इस उलझन से उसकी दुनिया हमेशा के लिए बदल जाती है. साक्षी तंवर यहां लीड रोल में देखने को मिलेगी.

मसाबा मसाबा सीजन 2

ये कहानी एक माँ और एक बेटी की है जहां मसाबा बेटी का किरदार निभा रही है और नीना गुप्ता माँ का. कहानी बताती है की दुनिया कितनी मुश्किल है पर मसाबा और नीना गुप्ता उससे भी ज़्यादा मुश्किल. मसाबा कैमरा के पीछे जाती है और नीना अपनी बेटी के पीछे. इस बार कहानी का सीज़न 2 आने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement