Advertisement

LAC Dispute: भारत-चीन के बीच 11 मार्च को होगी 15वें दौर की वार्ता

LAC Dispute नई दिल्ली,  LAC Dispute भारत और चीन के बीच 11 मार्च को 15वें दौर की बातचीत होनी हैं. दोनों देशो के बीच यह बैठक भारत में स्थित चूशुल मोल्दो (Chushul Moldo) में होगी। इस बात की जानकारी भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से साझा की गई है. इससे पहले 14वें दौर की वार्ता […]

Advertisement
LAC Dispute
  • March 8, 2022 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

LAC Dispute

नई दिल्ली,  LAC Dispute भारत और चीन के बीच 11 मार्च को 15वें दौर की बातचीत होनी हैं. दोनों देशो के बीच यह बैठक भारत में स्थित चूशुल मोल्दो (Chushul Moldo) में होगी। इस बात की जानकारी भारतीय रक्षा मंत्रालय की ओर से साझा की गई है. इससे पहले 14वें दौर की वार्ता में दोनों देशो के बीच करीब 12.30 घंटे तक बातचीत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई नतीजा नहीं निकला। अब तक की बातचीत से पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो, गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग क्षेत्रों के उत्तर और दक्षिण तटों पर सेना को वापस बुलाने पर सहमति बनी हैं.

चीन ने भारत के साथ ताजा दौर के वार्ता का किया समर्थन

14वें दौर की बातचीत में दोनों ही देशो ने कूटनीतिक तरीके से वार्ता को जारी रखते हुए पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को खत्म पर जोर दिया था. इस बैठक में भारत का प्रतिनिध्तव फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने किया था. चीन ने भारत के साथ हुई ताजा दौर के वार्ता को सकारात्मक और सार्थक बताया। सोमवार को चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके और भारत के बीच पिछले कुछ सालों से द्विपक्षीय संबंधों में मुश्किल का सामना करना पड़ा है.  उन्होंने कहा कि दोनों देशो के बीच सिमा विवाद पर समान स्तर से वार्ता होनी चाहिए, ताकि एक निष्पक्ष और उचित हल निकल सके.  

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement