Covid Update नई दिल्ली, Covid Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3,993 नए मामलें सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। बीते 1 दिन में कोरोना के कारण 108 लोगों […]
नई दिल्ली, Covid Update भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3,993 नए मामलें सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। बीते 1 दिन में कोरोना के कारण 108 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं. आज आए मामलों के देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 49,948 हो गई हैं, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 5,15,210 पहुंच गए हैं.
बीते 24 घंटो में 8055 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,24,06,150 हो गई हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि पिछले 24 घंटो में 8,73,395 कोरोना के सैंपल टेस्ट किये गए, जिसके बाद सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा 77.43 करोड़ (77,43,10,567) पहुंच गया है. वहीँ बीते 1 दिन में 21,34,463 से ज़्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई हैं, जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,79,13,41,295 हो गया है.
COVID19 | India registers 3,993 new cases and 108 deaths in the last 24 hours; Active cases stand at 49,948 pic.twitter.com/XvT64ZGZ31
— ANI (@ANI) March 8, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 108 लोगों की मौत हुई हैं. राज्य्वार आंकड़े इस प्रकार हैं.
केरल – 83 मौत
कर्नाटक – 5 मौते
केरल- 66,263
महाराष्ट्र- 1,43,740 मौते
कर्नाटक- 39,996 मौते
तमिलनाडु- 38,017 मौते
दिल्ली- 26,137
उत्तरप्रदेश- 23,476
पश्चिम बंगाल- 21,180