Russia-Ukraine War नई दिल्ली, Russia-Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 13वां दिन हैं. दोनों देशो के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक युद्ध पर कोई नतीजा नहीं निकला है. इस बीच रूस से यूक्रेन के सामने युद्ध को खत्म करने के लिए 4 शर्ते रखी हैं, […]
नई दिल्ली, Russia-Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 13वां दिन हैं. दोनों देशो के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक युद्ध पर कोई नतीजा नहीं निकला है. इस बीच रूस से यूक्रेन के सामने युद्ध को खत्म करने के लिए 4 शर्ते रखी हैं, जिसे यदि यूक्रेन मान लेता हैं तो युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है. आइए जानते है क्या हैं ये 4 बाते-
1- सैन्य कार्रवाई बंद हो
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 24 फ़रवरी को जब सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था, तो तब उन्होंने बताया था कि उनका मकसद यूक्रेन पर कब्ज़ा करना नहीं हैं, बल्कि यूक्रेनी फ़ौज का डिमिलिटराइजेशन करना है. रूस ने यूक्रेन के समाने सैन्य कार्रवाई को बंद करने की शर्त रखी है.
रूस हमेशा से ही यूक्रेन के किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने पर नाराजगी जाहिर करता है. 24 फ़रवरी से शुरू हुए इस युद्ध के पीछे भी यही कारण है. यूक्रेन नाटो में शामिल होना चाहता है, लेकिन रूस इसके खिलाफ है. रूस चाहता है कि यूक्रेन तटस्थ बने रहने के लिए अपने सविंधान में बदलाव करें, जिससे रूस का उसपर भरोसा बन सके. बता दें संवैधानिक बदलाव होने से यूक्रेन का NATO और EU जैसे संगठन में शामिल होने हमेशा के लिए नामुंकिन हो जाएगा।
रूस चाहता है कि यूक्रेन क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस के हिस्से के रूप में मान्यता दे. रूस की ओर से कहा गया कि यदि यूक्रेन ऐसा करता है तो हम युद्ध के निर्णय को वापस ले लेंगे।
दोनेत्सक और लुहांस्क के अलगावादियों ने साल 2014 में खुद को एक स्वत्रंत देश के रूप में घोषित किया था. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से पहले रूस ने दोनेत्सक और लुहांस्क को अलग स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दी थी, जिसका यूक्रेन ने विरोध किया था. रूस चाहता है कि यूक्रेन इन दोनों को अलग देश के रूप में मान्यता दे.