Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • India News Jan ki baat exit poll: पंजाब में भारी बहुमत के साथ क्या आएगी आम आदमी पार्टी?

India News Jan ki baat exit poll: पंजाब में भारी बहुमत के साथ क्या आएगी आम आदमी पार्टी?

India News Jan ki baat exit poll चंडीगढ़, देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव पर, इंडिया न्यूज़ जन की बात एग्जिट पोल (India News Jan ki baat exit poll) के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है, राज्य में आम आदमी पार्टी को 60-84 सीटें मिलने का […]

Advertisement
India News Jan ki baat exit poll: पंजाब में भारी बहुमत के साथ क्या आएगी आम आदमी पार्टी?
  • March 7, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

India News Jan ki baat exit poll

चंडीगढ़, देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव पर, इंडिया न्यूज़ जन की बात एग्जिट पोल (India News Jan ki baat exit poll) के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है, राज्य में आम आदमी पार्टी को 60-84 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 18-31 सीट मिल सकती है, वहीं, शिरोमणि अकाली दल को 12-19 मिल सकती है जबकि राज्य में भाजपा सिर्फ 3-7 सीटों पर ही सिमट सकती है.

पंजाब के एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो पंजाब में झाड़ू हाथ का सफाया करती नज़र आ रही है, पंजाब में चन्नी सरकार तो पीछे छोड़ आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है. इंडिया न्यूज़ जन की बात के मुताबिक आप को 60-84 और कांग्रेस को 18-31 सीटें, वहीं, टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे में आप को 70 सीटें और कांग्रेस को 22 सीटें मिल सकती हैं. टीवी9 भारतवर्ष के मुताबिक 56-61 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 24-29 सीटें मिल सकती हैं. अंत में अगर सी वोटर के सर्वे की बात करें तो आप को 51-61 और कांग्रेस को 22-28 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में तो झाड़ू हाथ को साफ़ करती नज़र आ रही हैं. वहीं, पंजाब में भाजपा सिर्फ 10 सीटों तक ही सिमट सकती है.

 इंडिया न्यूज़-जन की बात एग्जिट पोल (India News Jan ki baat exit poll) के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है। सर्वे में कांग्रेस को 18-31, शिरोमणि अकाली दल को 12-19 जबकि बीजेपी+ 03-07 सीट मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में AAP को 39-43%, कांग्रेस 23-26%, शिरोमणि अकाली दल 22-24.5%, बीजेपी+ 06-08% वोट जबकि अन्य 05-06% वोट मिलते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement