Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Jodhpur Crime: कार हटाने को लेकर हुई भसड़, युवक ने पड़ोसी को मार दी गोली

Jodhpur Crime: कार हटाने को लेकर हुई भसड़, युवक ने पड़ोसी को मार दी गोली

Jodhpur Crime जोधपुर, जोधपुर (Jodhpur Crime) में छोटी-छोटी बातों पर सीधे गोलियां बरस जाती हैं, और इसपर पुलिस की नरमी से अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. ताज़ा मामला जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र से है जहाँ सोमवार सुबह एक कार को घर के आगे से हटाने को लेकर विवाद […]

Advertisement
Jodhpur Crime: कार हटाने को लेकर हुई भसड़, युवक ने पड़ोसी को मार दी गोली
  • March 7, 2022 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Jodhpur Crime

जोधपुर, जोधपुर (Jodhpur Crime) में छोटी-छोटी बातों पर सीधे गोलियां बरस जाती हैं, और इसपर पुलिस की नरमी से अपराधियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं. ताज़ा मामला जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र से है जहाँ सोमवार सुबह एक कार को घर के आगे से हटाने को लेकर विवाद शुरू हो गया, विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि तैश में आने के बाद युवक ने पड़ोसी को ही गोली मार दी. आपसी विवाद में ही युवक ने पड़ोसी के सीने में तीन गोलियां दाग दी.

क्यों हुआ था विवाद

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि गली में बजरी से भरा एक ट्रैक्टर आ गया था, इस बीच एक कार सड़क पर खड़ी थी. ट्रैक्टर निकालने के लिए जगह नहीं मिली, तो ड्राइवर ने वहां करने रहने वाले कुछ युवकों से कार हटाने को कहा. इतना कहने पर ही युवक नज़र हो गए और बहस शुरू हो गई, इसी बीच सामने रहने वाले संतोष परिहार और उनका परिवार भी बीच में बोल पड़ा, जिससे एक युवक आक्रोशित हो गया और संतोष को मारने के लिए दौड़ा, हालांकि महिला के बीच में आने के बाद युवक पीछे हट गया था.

बहस को बढ़ता देख किसी ने पुलिस थाने में फोन कर दिया, जिसके बाद वहां रहने वाले युवक कार में सवार होकर भागने लगे, लेकिन महिला और संतोष उनके पीछा करने के लिए बढे, तभी एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और संतोष पर गोलियां दाग दी. हालांकि, गोली संतोष के सीने के ऊपर की तरफ लगी, तुरंत ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे मंडोर सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन आरोपित फरार है और पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Advertisement