Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Indians In Ukraine : 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी यूक्रेन से नहीं जा सकती भारत तो मैं भी नहीं लौटूंगा- यूक्रेन में भारतीय

Indians In Ukraine : 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी यूक्रेन से नहीं जा सकती भारत तो मैं भी नहीं लौटूंगा- यूक्रेन में भारतीय

Indians In Ukraine नई दिल्ली, Indians In Ukraine यूक्रेन और रूस के बीच युद्धग्रस्त स्थितयों में कई और भी देशों के लोग फंसे हुए हैं. इस बीच भारतीय नागरिकों को वहां से स्वदेश लाने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है. बावजूद इसके एक शख्स ने अब अपनी 8 माह की प्रेग्नेंट पत्नी के […]

Advertisement
Indians In Ukraine :
  • March 7, 2022 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Indians In Ukraine

नई दिल्ली, Indians In Ukraine यूक्रेन और रूस के बीच युद्धग्रस्त स्थितयों में कई और भी देशों के लोग फंसे हुए हैं. इस बीच भारतीय नागरिकों को वहां से स्वदेश लाने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है. बावजूद इसके एक शख्स ने अब अपनी 8 माह की प्रेग्नेंट पत्नी के बिना वापस आने से इंकार कर दिया है.

सुरक्षित माहौल में लौटने से किया इंकार

यूक्रेन में रूस के हमले के बाद अब कई दूसरे देशों के लोग यूक्रेन से अपने देश की ओर पलायन कर रहे हैं. भारत के नागरिकों को भी सही सलामत स्वदेश लाने की तैयारियां चल रही हैं. कई नागरिक वापस लाये भी जा चुके हैं. लेकिन वहां फंसे कई भारतीय अपनी मजबूरियों की वजह से वापस नहीं आ पा रहे हैं. उन्हीं में से एक कहानी इस शख्स की है जिसने अपने देश सुरक्षित माहौल में लौटने से मना कर दिया. ऐसा उनसे अपनी 8 माह से प्रेग्नेंट बीवी के लिए किया.

यूक्रेन की ही है पत्नी

एएनआई से बातचीत के दौरान यूक्रेन में फंसे गगन ने बताया कि मैं भारतीय नागरिक हूं मेरी पत्नी यूक्रेन की है. मुझे ये बताया गया की यहां से केवल भारतीयों को ही निकला जा रहा है. मुझे सलाह दी गयी कि मुझे भी यूक्रेन से निकल जाना चाहिए. पर ऐसे में मुझे अपनी पत्नी को छोड़ कर जाना होगा.

पोलैंड शिफ्ट होने की तैयारी

आगे गगन ने बताया कि उनकी पत्नी 8 माह से प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में वह अपनी पत्नी को कहीं भी छोड़ कर नहीं जाना चाहते. वह कहते हैं कि हम पोलैंड में शिफ्ट हो जाएंगे. इस समय हम लीव में एक दोस्त के घर ठहरे हुए हैं.

पहले भी ऐसी फ़िल्मी कहानी आयी थी सामने

पहले भी प्रतीक नामक हैदराबाद के एक शख्स की यूक्रेनियन महिला के साथ प्रेम कहानी सामने आयी थी. इस कहानी को लोगों ने किसी बॉलीवुड स्टोरी से कम नहीं बताया था. जहां दोनों को एक नज़र में प्यार हो गया था. दोनों ने युद्ध के बीच ही शादी कर ली थी और शादी का रिसेप्शन वापस भारत लौट कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement