Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi News: सत्येंद्र जैन के काफिले पर हुआ हमला, आप ने लगाया बीजेपी पर हमले का आरोप

Delhi News: सत्येंद्र जैन के काफिले पर हुआ हमला, आप ने लगाया बीजेपी पर हमले का आरोप

Health Minister Satyendra Jain नई दिल्ली, Health Minister Satyendra Jain राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी AAP ने रविवार को बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि उनके गुंडों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) के काफिले पर हमला किया। बीजेपी ने AAP के […]

Advertisement
Delhi News: सत्येंद्र जैन के काफिले पर हुआ हमला, आप ने लगाया बीजेपी पर हमले का आरोप
  • March 7, 2022 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Health Minister Satyendra Jain

नई दिल्ली, Health Minister Satyendra Jain राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी AAP ने रविवार को बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि उनके गुंडों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) के काफिले पर हमला किया। बीजेपी ने AAP के इस आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के छावला इलाके में कुछ लोग केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति का विरोध कर रहे थे, और इसी के तहत उनके काफिले पर वहां मौजूद लोगों ने धावा बोल दिया।

दरअसल, दिल्ली के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) रविवार को छावला के गोयला विहार में सीवर लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद वे वहां से निकल ही रहे थे कि गोयला डेयरी नाले को पार करते ही कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और लोग उनकी गाड़ी में चढ़ने लग गए. मौके पर इस बात की खबर मिलते ही छावला और सेक्टर 23 द्वारका के थाना प्रभारी वहां पहुंचे और रास्ते को खाली करवाकर स्वास्थ्य मंत्री को वहा से निकाला।

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि-
”बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले पर हमला किया. बीजेपी एमसीडी चुनाव हार रही है इसलिए वे हिंसा पर उतर आए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.’ इस ट्वीट के साथ ही सीएम केजरीवाल ने हमले का वीडियो भी शेयर किया है और बीजेपी पर तंज कशा है.

बीजेपी का AAP पर पलटवार

दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान जारी कर आम आदमी पार्टी के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) के खिलाफ कोई भी गुंडागर्दी नहीं हुई, छावला क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने केवल केजरीवाल सरकार की नयी शराब नीति का विरोध किया था और बस इसी के चलते कुछ लोग स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी पर चढ़ गए. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में दुखद है कि एक आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी लोगों के विरोध को बर्दाश्त नहीं कर सकती.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement