Indian Ambassador Dies: फिलिस्तीन में तैनात भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की निधन, दूतावास के अंदर मिला उनका मृत शरीर

Indian Ambassador Dies: नई दिल्ली, फिलिस्तीन के रमल्ला में स्थित भारतीय दूतावास में तैनात राजदूत मुकुल आर्य का निधन (Indian Ambassador Dies) हो गया है. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजदूत मुकुल आर्य का शरीर दूतावास के अंदर मृत पाया गया है. राजदूत की मौत के कारणों का अभी पता नहीं […]

Advertisement
Indian Ambassador Dies:  फिलिस्तीन में तैनात भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की निधन, दूतावास के अंदर मिला उनका मृत शरीर

Vaibhav Mishra

  • March 7, 2022 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Indian Ambassador Dies:

नई दिल्ली, फिलिस्तीन के रमल्ला में स्थित भारतीय दूतावास में तैनात राजदूत मुकुल आर्य का निधन (Indian Ambassador Dies) हो गया है. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को राजदूत मुकुल आर्य का शरीर दूतावास के अंदर मृत पाया गया है. राजदूत की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

बता दे कि मुकुल आर्य 2008 बैच के विदेश सेवा के अधिकारी थे. उन्होने काबुल और मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में भी पहले काम किया था. वे फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित यूनेस्को मुख्यालय में स्थायी भारतीय प्रतिनिधिंडल में भी काम किया था. वर्तमान में वो फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत के रूस में तैनात थे।

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

भारतीय राजदूत मुकुल आर्य की मौत पर दुख व्यक्त करते हे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, फिलिस्तीन में भारत के राजदूत श्री मुकुल आर्य की मौत की जानकारी मिलने पर गहरा सदमा लगा. वह एक उज्ज्वल और प्रतिभाशाली अधिकारी थे. उन्हे अभी भविष्य में बहुत कुछ करना था. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.

फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

राजदूत मुकुल आर्य की मौत की जानकारी देते हुए फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज में फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीन के रमल्ला में तैनात भारत गणराज्य के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है.

फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूत के मृत शरीर को भारत पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए वो भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियो के संपर्क में है. बता दे कि भारतीय राजदूत की मौत पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री मुहम्मद शतयेह ने सुरक्षा अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को तुरंत रमल्ला स्थित भारतीय दूतावास पर जाने का निर्देश दिया. मुकुल आर्य के मौत के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

Advertisement