Anti-Relegious Book : शिक्षिका ने बांटी हिंदू विरोधी किताबें तो कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत, भेजा जेल

Anti-Relegious Book जयपुर, Anti-Relegious Book राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले से जो घटना सामने आ रही है उसमें एक दलित शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को हिन्दू विरोधी किताबें बांटती नज़र आयी. जहां उसे ऐसा करना भारी पड़ गया. कोर्ट ने महिला की जमानत को ख़ारिज कर उसे अब जेल भेज दिया है. सामूहिक तौर पर दर्ज़ हुई […]

Advertisement
Anti-Relegious Book : शिक्षिका ने बांटी हिंदू विरोधी किताबें तो कोर्ट ने ख़ारिज की जमानत, भेजा जेल

Jagriti Dubey

  • March 6, 2022 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Anti-Relegious Book

जयपुर, Anti-Relegious Book राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले से जो घटना सामने आ रही है उसमें एक दलित शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को हिन्दू विरोधी किताबें बांटती नज़र आयी. जहां उसे ऐसा करना भारी पड़ गया. कोर्ट ने महिला की जमानत को ख़ारिज कर उसे अब जेल भेज दिया है.

सामूहिक तौर पर दर्ज़ हुई शिकायत

राजस्थान के भीलवाड़ा में इन दिनों हिंदुइज्म का विवाद उपज रहा है. आरोपी शिक्षिका का नाम निर्मला कामड़ है. वह राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल ,रूपपुरा में पढ़ाती हैं. उनपर आरोप है की उन्होंने अपने छात्रों को एंटी हिन्दू यानि हिन्दू धर्म के विरोधी किताबें बांटी. मामले में अब महिला की जमानत की अर्ज़ी को कोर्ट ने भी ठुकरा दिया है. पुलिस के अनुसार 2 मार्च को महिला के खिलाफ सामूहिक तौर पर शिकायत दर्ज़ करवाई गयी थी. पुलिस ने महिला पर लगे आरोपों के बाद जांच शुरू की. महिला को गिरफ्तार कर आसींद के न्यायालय में पेश भी किया गया. अब कोर्ट ने भी उसकी जमानत प्रार्थना को नकार कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

स्कूल के बाहर हुए प्रदर्शन

धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने को लेकर ग्रामीणों ने इस मामले में रोष जताते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया था. रूपपुरा स्थित गवर्नमेंट स्कूल में महिला के विरूद्ध चल रहे प्रदर्शन में स्कूल के दरवाज़े पर ताला भी जड़ दिया गया था. शिक्षा विभाग तक पूरा मामला पहुँचने पर महिला अध्यापिका निर्मला कामड़ को एपीओ कर दिया गया. फिर प्रदर्शन के खिलाफ कई संगठनों ने समर्थन और विरोध जताते हुए अपना ज्ञापन आसीन्द उपखंड मुख्यालय को सौपा.

महिला का समर्थन भी करने पहुंचे कई संगठन

महिला द्वारा एंटी हिन्दू किताब बांटे जाने की ये घटना विश्व हिन्दू परिषद् और कई दलित संगठनों के बीच की लड़ाई बन गयी. जहां हिन्दू परिषद् ने महिला की गिरफ़्तारी की मांग की वहीं कई दलित संगठन महिला के पक्ष में भी नज़र आने लगे. फिलहाल मामले में आसिंद पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध पर पहली बार पुतिन ने जारी किया बयान

Examination will be Held in Prayagraj, Lucknow : पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 मार्च को

 

Advertisement