Dawood Money Laundering Case: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर शरद पवार बोले- मुसलमान होने की वजह जोड़ा जा रहा दाऊद के साथ नाम

Dawood Money Laundering Case: मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा कि नवाब की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और उनका नाम अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Money Laundering Case) […]

Advertisement
Dawood Money Laundering Case:  नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर शरद पवार बोले- मुसलमान होने की वजह जोड़ा जा रहा दाऊद के साथ नाम

Jagriti Dubey

  • March 6, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Dawood Money Laundering Case:

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा कि नवाब की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और उनका नाम अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Money Laundering Case) के साथ सिर्फ इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि वो मुसलमान है.

भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए शरद पवार ने कहा नवाब मलिक और उनके परिवार को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. एनसीपी प्रमुख ने विपक्ष द्वारा की जा रही नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार में मंत्री नारायण राणे का अभी हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उनसे इस्तीफा नहीं लिया गया, फिर मलिक के लिए क्यों अलग मानदंड अपनाया जा रहा है.

बता दे कि 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उनके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया था।

राज्यपाल कोश्यारी पर भी साधा निशाना

शरद पवार ने महारष्ट्र सरकार के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्यपाल के द्वारा केंद्र सरकार अपना हर वो काम करती है जो वो राज्य में करना चाहती है. पवार ने आगे कहा कि महाराष्ट्र राज्य में कभी पी.सी. एलेक्जेंडर जैसे राज्यपाल थे, हमारे पास उनकी विरासत है. लेकिन वर्तमान राज्यपाल क्या कर रहे है. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि राज्यपाल कोश्यारी को एक साल पहले विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों का नाम भेजा गया था, जिसे राज्यपाल ने अभी तक मंजूरी नहीं दी है।

 

यह भी पढ़ें

Amritsar: बीएसफ मेस में कांस्टेबल कट्टपा की फायरिंग में 4 जवानों की मौत, 10 घायल

Friendship Sex with Fake ID on Matrimonial Website : मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती, फिर लव, सेक्स और धोखा

Advertisement