Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Daya Ben Comeback : क्या होली से वापस आएंगी दया बेन? ख़बरों की वजह है ये तस्वीर

Daya Ben Comeback : क्या होली से वापस आएंगी दया बेन? ख़बरों की वजह है ये तस्वीर

Daya Ben Comeback नई दिल्ली, Daya Ben Comeback टीवी के प्रचलित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जान कही जाने वाली दया बेन यानि दया भाभी की वापसी की खबरें बहुत पहले से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार चर्चा का कारण आने वाली होली है. सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर पसंदीदा शो तारक […]

Advertisement
Daya Ben Comeback :
  • March 5, 2022 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Daya Ben Comeback

नई दिल्ली, Daya Ben Comeback टीवी के प्रचलित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की जान कही जाने वाली दया बेन यानि दया भाभी की वापसी की खबरें बहुत पहले से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार चर्चा का कारण आने वाली होली है.

सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर

पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविज़न पर छाया रहता है. पर पिछले कुछ समय से इसके ख़ास किरदारों ने शो में दस्तक नहीं दी है. इन किरदारों में से एक नाम दया भाभी का भी है. दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के इस होली से शो में वापसी करने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीर के कारण हैं. दरअसल कुछ समय पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रील और रियल लाइफ भाई सुन्दर के साथ शो से ही फोटो साझा की है.

कैप्शन कर रहा कंफ्यूज

दया भाभी उर्फ़ दिशा की इस तस्वीर ने उनके फैंस को शो की याद दिला दी है. पर इसी बीच जो सबसे ज़्यादा कंफ्यूज़िंग बात है वो इस तस्वीर का कैप्शन है. जहां उन्होंने लिखा है, ‘होली आने वाली है…’ जहां फैंस ने भी उनके कमेंट सेक्शन में उनसे शो में वापसी करने के बारे में पूछ डाला. एक यूज़र ने कमेंट कर रिक्वेस्ट की है, ‘होली के बाद आ जाना प्लीज’ तो एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘होली का दिन सुन्दर होने वाला है, कृपया होली के दिन गोकुलधाम आएं’ इसके साथ एक अन्य फैन लिखते हैं, ‘होली पर आ जाती तो मज़ा आता.’

कब होगी वापसी ?

कमैंट्स को पढ़कर कोई भी बता सकता है की उनके फैंस उन्हें वापस दया के किरदार में देखने के लिए कितनी प्रतिक्षा कर रहे हैं. अब दया कब शो में वापस से दस्तक देंगी इसका अभी खुलकर कोई खुलासा नहीं हुआ है खैर इतना ज़रूर कह सकते हैं की उनके जैसा किरदार शायद कोई और दूसरा न कर सके.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement