UP Police Viral Video : कंधे पर बन्दूक-गोद में माँ, यूपी पुलिस के जवान ने वायरल वीडियो में जीता दिल

UP Police Viral Video उत्तरप्रदेश, UP Police Viral Video  सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस द्वारा साझा किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक खाकी वर्दी का जवान बुज़ुर्ग महिला को कोद में लिए एक कंधे पर बन्दूक टाँगे घूम रहा है. दरअसल यह पुलिस कर्मी महिला को वोट डालने में मदद […]

Advertisement
UP Police Viral Video : कंधे पर बन्दूक-गोद में माँ, यूपी पुलिस के जवान ने वायरल वीडियो में जीता दिल

Riya Kumari

  • March 5, 2022 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Police Viral Video

उत्तरप्रदेश, UP Police Viral Video  सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस द्वारा साझा किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक खाकी वर्दी का जवान बुज़ुर्ग महिला को कोद में लिए एक कंधे पर बन्दूक टाँगे घूम रहा है. दरअसल यह पुलिस कर्मी महिला को वोट डालने में मदद कर रहा है.

हाथ में बन्दूक, गोद में माँ

इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो आग पकड़ रही है उसे देख कर आपको भी अपने देश की पुलिस पर गर्व होने लगेगा. वीडियो 3 मार्च को यूपी पुलिस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है. वीडियो में एक पुलिस अफसर ऑन ड्यूटी बुज़ुर्ग महिला को उठा कर मतदान केंद्र तक लेजा रहा है. महिला शायद चलने में असमर्थ है जिसे देखते हुए पुलिस अफसर ने महिला की मदद करने की सोची होगी.

यूपी पुलिस ने साझा किया वीडियो

वायरल होता ये वीडियो उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का है. बताते चलें उत्तरप्रदेश में बीते गुरुवार को विधानसभा चुनाव के छटवें चरण का मतदान हुआ. इसी दौरान ये वीडियो शूट कर अपलोड किया गया. अब तक वीडियो को 35 हज़ार बार देखा जा चुका है. वीडियो को उत्तरप्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से साझा कर कैप्शन लिखा गया है, ‘कंधे पर बंदूक़ और गोद में माँ है, इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है.’ जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है.’

दिल जीत रहा है वीडियो

14 सेकंड का ये छोटा सा वीडियो अब इंटरनेट पर कई लोगों का दिल जीत चुका है. लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है, ‘इसलिए हमें यूपी पुलिस पर गर्व है. हमेशा की तरह इन्होने हम सभी को साबित किया है.’ बताते चलें उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव चलने वाले हैं. जहां अब 10 मार्च को परिणाम आने बाकि हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement