Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: 100वें टेस्ट पर विराट कोहली बोले- ऐसे लगा मेरा डेब्यू मैच हो

IND vs SL: 100वें टेस्ट पर विराट कोहली बोले- ऐसे लगा मेरा डेब्यू मैच हो

IND vs SL: नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच  खेला जा रहा है. ये मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के करियर का 100 मैच है. कोहली के इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बीसीसीआई ने मोहाली […]

Advertisement
IND vs SL: 100वें टेस्ट पर विराट कोहली बोले- ऐसे लगा मेरा डेब्यू मैच हो
  • March 5, 2022 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IND vs SL:

नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच  खेला जा रहा है. ये मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के करियर का 100 मैच है. कोहली के इस खास उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बीसीसीआई ने मोहाली के मैदान में मैच से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में कोहली को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक विशेष कैप देकर सम्मानित किया. इस मौके पर टीम इंडिया के सभी सदस्यों के साथ कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मैदान पर मौजूद थी।

ऐसा महसूस हुआ कि मैं डेब्यू करने जा रहा हूं- कोहली

टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी. उन्होने कहा मैच शुरू होने से पहले राहुल भाई ने मुझसे पूछा था कि 100वां मैच खेलने पर कैसा लग रहा है, मैने कहा ऐसा लग रहा है कि मैं अपना डेब्यू मैच खेल रहा हूं. कोहली ने आगे कहा कि ये पल मेरे लिए बेहद खास रहा. माइल स्टोन के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि मुझे सिर्फ अपने खेल की परवाह होती है और मैं टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं, भौतिक उपलब्धियां मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं होती है।

बता दे कि विराट कोहली पिछले तीन सालों से अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. वे नवंबर 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बना पाए है और कोहली अब भारतीय टीम के कप्तान भी नहीं है. आकड़ों पर नजर डाले तो विराट की पारी का औसत रन अभी भी 50 प्रतिशत से ऊपर है और प्रशंसकों को उम्मीद है कि कोहली जल्द ही सैकड़ा जमा कर अपने आलोचकों को जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement