UP Election 2022 लखनऊ, UP Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गाजीपुर के दौरे पर है. यहां पर वे जखनियां, सैदपुर और जंगीपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे है. इसी बीच गृहमंत्री शाह ने जखनिया विधानसभा […]
लखनऊ, UP Election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गाजीपुर के दौरे पर है. यहां पर वे जखनियां, सैदपुर और जंगीपुर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे है. इसी बीच गृहमंत्री शाह ने जखनिया विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार राम नरेश कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर सियासी प्रहार किया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव के चश्मे में सिर्फ जाति और धर्म ही दिखता है. उनके एक चश्मे में धर्म दिखता है और दूसरे चश्मे में जाति. शाह ने आगे कहा कि अखिलेश के चश्मे में आप (जनता) और हम नही दिखते है।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ और सबका विश्वास के ध्येय से काम करती है. हमारी सरकार ने 82 लाख से अधिक गरीब परिवार को पक्के घर देने का काम किया है. किसान सम्मान निधि की बात करते हुए शाह ने कहा कि आज 2 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रूपये सामान निधि मिल रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि माफियाओं पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार ने उन्हें चुन चुन कर जेल में डालने का काम किया है. 2000 करोड़ से अधिक की जमीन से गैर कानूनी कब्जे को छुड़वाया गया है और उस जमीन पर गरीबों के लिए पक्के मकान बनाए गए है।
गृहमंत्री शाह ने अपने संबोधन में किसानों की बात करते हुए कहा कि प्रदेश में दुबारा भाजपा सरकार आने के बाद किसानों को बिजली बिल नहीं देना होगा।