Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rod Marsh Demise: नहीं रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श, 74 साल की उम्र में हुआ निधन

Rod Marsh Demise: नहीं रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श, 74 साल की उम्र में हुआ निधन

Rod Marsh Demise: नई दिल्ली, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोड मार्श का निधन हो गया है. मार्श को पिछले हफ्ते हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे और एक हफ्ते तक कोमा की स्थिति में रहने के बाद उनका निधन हो गया. मार्श के निधन की पुष्टि […]

Advertisement
Rod Marsh Demise: नहीं रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श,  74 साल की उम्र में हुआ निधन
  • March 4, 2022 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rod Marsh Demise:

नई दिल्ली, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोड मार्श का निधन हो गया है. मार्श को पिछले हफ्ते हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे और एक हफ्ते तक कोमा की स्थिति में रहने के बाद उनका निधन हो गया. मार्श के निधन की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन लचलान हेंडरसन ने की. हेंडरसन ने कहा कि मार्श का निधन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है।

16 साल लंबा था क्रिकेट करियर

रोड मार्श ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत 1968 में की थी. 16 साल लंबे अपने करियर में उन्होने 257 फर्स्ट क्लास, 96 टेस्ट मैच और 92 वनडे मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेला. फर्स्ट क्लास मैचों में 31.17 की औसत से 11067 रन बनाए और विकट के पीछे 869 शिकार किए. टेस्ट में मार्श ने 26.51 की औसत से 3633 रन बनाने के साथ विकेट के पीछे 355 शिकार किया था. वहीं वनडे मैचों में उन्होने 20.08 की साधारण औसत से 1225 रन बनाए और 124 शिकार किए।

आधी सदी तक की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सेवा

रोड मार्श ने 1984 में अंतर्राष्ट्रीय क्रकेट से सन्यास लेने के बाद कोचिंग देने का काम शुरू कर दिया था. वो नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हे क्रिकेट के गुण सिखाते थे. मार्श के मार्गदर्शन में कई क्रिकेटरों ने अपने करियर में सफलता हासिल की है. मार्श ने लगभग 50 सालों तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की सेवा की ।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement